अंडर 19 एशिया कप में भारत के लिए ही नहीं किसी भी टीम के बल्लेबाज के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अब टूट चुका है। भारत के अभिज्ञान कुंडू ने मंगलवार को मलेशिया के खिलाफ 209 रन की ऐतिहासिक नाबाद पारी खेली और सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के समीर मिन्हास (177) और भारत के वैभव सूर्यवंशी (171) को पीछे छोड़ा।

IND U19 vs MAL U19: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? अंडर 19 एशिया कप में दोहरा शतक ठोक सुर्खियों में 17 साल का बल्लेबाज

वहीं वह अंडर 19 एशिया कप के 36 साल के इतिहास में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने। उन्होंने अपनी 125 गेंद की पारी में नाबाद 209 रन बनाए जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। वह इसी के साथ मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ओवरऑल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने पाकिस्तान के समीर मिन्हास (220) को पीछे छोड़ा।

IND U19 vs MAL U19, Under 19 Asia Cup 2025 LIVE Score: Watch Here

अंडर 19 एशिया कप 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचपारीरन
अभिज्ञान कुंडू33265
समीर मिन्हास (पाकिस्तान)33220
वैभव सूर्यवंशी (भारत)33216
अयान मिस्बाह (यूएई)22166
जवाद अबरार (बांग्लादेश)22166

अंडर 19 एशिया कप के शीर्ष पांच उच्चतम स्कोर

  • अभिज्ञान कुंडू (भारत)- 209 नाबाद (बनाम मलेशिया), 2025
  • सौम्य सरकार (बांग्लादेश)- 209 (बनाम कतर), 2012
  • समीर मिन्हास (पाकिस्तान)- 177 नाबाद (बनाम मलेशिया), 2025
  • मीत भवसर (कुवैत)- 175 नाबाद (बनाम नेपाल), 2021
  • वैभव सूर्यवंशी (भारत)- 171 (बनाम यूएई), 2025

IND U19 vs MAL U19: वैभव सूर्यवंशी का 25 गेंद पर पचासा, अंडर 19 एशिया कप 2025 में लगाए सबसे ज्यादा छक्के

भारत ने मलेशिया को दिया 409 का लक्ष्य

भारतीय टीम इस मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 408 रन बनाए। अभिज्ञान कुंडू की 209 रनों की नाबाद पारी के अलावा वेदांत त्रिवेदी ने 90 और वैभव सूर्यवंशी ने 50 रन बनाए। मलेशिया के लिए मुहम्मद अकरम ने पांच विकेट लिए। कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा का बल्ला नहीं चला। भारत ने इस टूर्नामेंट में दूसरी बार 400 प्लस का स्कोर खड़ा किया।