IND U19 vs ENG U19: इंडिया अंडर 19 टीम को दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने जीत के लिए 355 रन का टारगेट दिया, लेकिन दूसरी पारी में इंडिया की शुरुआत खराब रही और टीम के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

वैभव इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में एक गेंद का सामना करते हुए गोल्डन डक पर आउट हो गए और खाता भी नहीं खोल पाए। एलेक्स ग्रीन की गेंद पर वो बोल्ड आउट हो गए। वैभव ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी कुछ खास नहीं किया था और वो 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए थे।

टेस्ट सीरीज में प्रभावित नहीं कर पाए वैभव

2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया अंडर 19 ने 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे थे, लेकिन टेस्ट सीरीज में वो नहीं चल पाए और बल्ले के साथ उन्होंने निराश किया। वैभव ने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 22.50 की औसत के साथ 90 रन बनाए। इन 4 पारियों में उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 125.00 का रहा।

वैभव ने 2 टेस्ट मैचों के दौरान एक अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए। वैभव टेस्ट सीरीज में प्रभावित नहीं कर पाए और टेस्ट में भी टी20 जैसी बैटिंग अप्रोच की वजह से वो रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। वैभव को रेड बॉल क्रिकेट में धैर्य दिखाने की जरूरत है जिसकी कमी उनकी बल्लेबाजी में साफ तौर पर देखने को मिली और इसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

आपको बता दें कि इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट पर 324 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद इंग्लैंड की कुल बढ़त 354 रन की हो गई और इंडिया को जीत के लिए इंग्लैंड ने 355 रन का टारगेट दिया।