IND-U19 vs ENG-U19 ODI Series: इंडिया अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के बीच खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और इस सीरीज में इंग्लैंड को 2-3 से हार मिली। इस 5 मैचों की वनडे सीरीज में कुल 4 शतक लगे जिसमें इंडिया की तरफ से 2 तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से भी 2 शतक लगे।

इस वनडे सीरीज में इंडिया की तरफ से वैभव सूर्यवंशी और विहान मलहोत्रा ने शतक लगाए तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से ये कमाल टीम के कप्तान थॉमस रीव और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने किया। वैभव इस वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी रहे साथ ही वो सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बैटर भी रहे।

इंडिया के लिए वैभव-विहान ने लगाए शतक

इंडिया के लिए इस वनडे सीरीज में वैभव और विहान ने शतकीय पारी चौथे मैच के दौरान खेली। चौथे वनडे मैच में वैभव ने जहां 143 रन की पारी खेली थी तो वहीं विहान ने इसी मैच में 129 रन की शतकीय पारी खेली। वैभव इस वनडे सीरीज में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बैटर भी रहे। वैभव ने इस सीरीज के दौरान 355 रन बनाए जबकि विहान ने इस वनडे सीरीज में खेले 5 मैचों में 243 रन बनाए। वैभव इंडिया के शीर्ष स्कोरर रहे तो वहीं विहान इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे।

थॉमस रीव और रॉकी फ्लिंटॉफ ने लगाए शतक

इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से शतक लगाने वाले बैटर कप्तान रीव और मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉकी रहे। रीव ने जहां इस वनडे सीरीज में 131 रन की शतकीय पारी खेली तो वहीं रॉकी ने 107 रन की पारी खेली। रीव ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में 280 रन बनाए जबकि रॉकी ने 5 मैचों में कुल 222 रन बनाए।

इंडिया-इंग्लैंड सीरीज में शतक लगाने वाले बैटर

वैभव सूर्यवंशी- 143 रन
थॉमस रीव- 131 रन
विहान मलहोत्रा- 129 रन
रॉकी फ्लिंटॉफ- 107 रन