IND-U19 vs ENG-U19: इंडिया अंडर 19 टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में तूफानी पारी खेली और अंग्रेजों के होश अपनी बैटिंग से उड़ा दिए। वैभव ने इस मैच में विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर घुनाई की, लेकिन अपने शतक से चूक गए।
वैभव सूर्यवंशी ने 277 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वैभव ने पारी की शुरुआत अभिज्ञान कुंडू के साथ की, लेकिन अभिज्ञान 12 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का पहला विकेट 38 रन के स्कोर पर गिर गया, लेकिन एक विकेट गिरने के बाद भी वैभव का तूफान मैदान पर जारी रही। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 277.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 31 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली। वैभव ने अपनी पारी के दौरान इस मैच में 9 छक्के और 6 चौके लगाए। वैभव ने दूसरे विकेट के लिए विहान मलहोत्रा का साथ मिलकर इस मैच में 73 रन की अहम साझेदारी की।
इंग्लैंड ने बनाए 268 रन
आपको बता दें कि इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बैटिंग करने का न्योता दिया था और इसके बाद इंग्लिश टीम ने कप्तान थॉमस रीव (नाबाद 76 रन) और बेन डॉकिन्स (62 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 40 ओवर में 6 विकेट पर 268 रन बनाए और इंडिया को जीत के लिए 269 रन का टारगेट मिला। बारिश से बाधित इस मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया था। इंडिया की तरफ से पहली पारी में कनिष्क चौहान ने 8 ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि दीपेश देवेन्द्रन, नमन पुष्पक और विहान मलहोत्रा को एक-एक सफलता मिली।