England U19 vs India U19, 1st Youth Test Match: इंडिया अंडर19 और इंग्लैंड अंडर 19 टीम के बीच खेले जा रहे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहली पारी में 540 रन बनाए थे इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 439 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 101 रन की लीड मिली थी। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 248 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन का टारगेट दिया।
इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 270 रन बनाए और चौथे दिन इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज आउट नहीं हुए इसकी वजह से मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में भारत की तरफ से पहली पारी में जहां कप्तान आयुष महात्रे ने 102 रन की पारी खेली थी तो वहीं पहली पारी में विहान मलहोत्रा (67 रन), अभिज्ञान कुंडू (90 रन), राहुल कुमार (85 रन) और आरएस अंबरीश (70 रन) ने शतक लगाए।
इसके अलावा दूसरी पारी में इंडिया की तरफ से वैभव (56 रन), विहान (63 रन) और अंबरीश (63 रन) ने अर्धशतक लगाए। इस मुकाबले में आर्ची वॉन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और दूसरी पारी में उन्होंने इंडिया के खिलाफ 6 विकेट झटके। आर्ची ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 8 विकेट झटके।
आयुष महात्रे ने बनाए सबसे ज्यादा रन, वैभव के बल्ले से निकले 70 रन
इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा और इस मैच में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर कप्तान आयुष महात्रे रहे। आयुष ने इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 134 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल रहा। आयुष भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे जबकि विहान ने 130 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे।
भारत के लिए पहले टेस्ट मैच में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर आरएस अंबरीश ने बनाया जो 123 रन रहा तो वहीं अभिज्ञान कुंडू ने 101 रन बनाए। राहुल कुमार के बल्ले से इस मैच में 96 रन निकले। वैभव पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में छठे नंबर पर रहे। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 57 गेंदों का सामना किया और 70 रन बनाए। उन्होंने ये रन 122.80 की स्ट्राइक रेट से बनाए और इस दौरान 12 चौका और एक छक्का भी लगाया। वैभव का औसत 35.00 का रहा और बेस्ट स्कोर 56 रन रहा।
