IND-U19 vs ENG-U19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के 14 साल के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की इंग्लैंड की धरती पर दादागिरी जारी है। वैभव ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 4 मैचों में अपने बल्ले का धमाल दिखाया है और इस सीरीज के चौथे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतकीय पारी भी खेली।
वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 52 गेंदों पर शतक लगाया और फिर 78 गेंदों पर 143 रन ठोक डाले। यूथ वनडे क्रिकेट में वैभव भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर भी बने साथ ही साथ इस टूर्नामेंट में पहला शतक लगाने का भी कमाल किया। इस शतक के दम पर वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर भी आ गए।
वैभव ने 162 गेंदों पर बनाए हैं 322 रन
वैभव सूर्यवंशी इस वनडे सीरीज के पहले 4 मैचों में 162 गेंदों का सामना कर चुके हैं और उन्होंने कुल 322 रन बनाए हैं। वैभव भारत की तरफ से भी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने इन 4 वनडे मुकाबलों में अब तक 198.76 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं साथ ही साथ उनका इन मैचों में औसत 80.50 का रहा है। उन्होंने 4 मैचों में एक अर्धशतक और एक शतक लगाया है जबकि उनका बेस्ट स्कोर 143 रन है।
वैभव ने इस सीरीज के पहले 4 मैचों में 27 छक्के और 27 चौके भी लगाए हैं। पहले 4 मैचों में वैभव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में 19 गेंदों पर 48 रन जबकि दूसरे मैच में 34 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने तीसरे वनडे मैच में 31 गेंदों पर 86 रन बनाए जबकि चौथे मैच में उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन ठोक डाले।