IND-U19 vs ENG-U19: इंडिया अंडर 19 टीम के 14 साल के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इन दिनों कमाल की फॉर्म में हैं और इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ गजब की बैटिंग कर रहे हैं। इंडिया अभी इंग्लैंड दौरे पर है और इस टीम के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले 3 मैचों में इंडिया ने 2 मैच जीते हैं और सीरीज में 2-1 से आगे है जबकि सीरीज का चौथै मैच शनिवार को खेला जाएगा।
इंडिया के लिए पहले 3 वनडे मैचों में युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव का बेखौफ अंदाज देखने को मिला है और वो अपनी आदत के मुताबिक बेहद आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। वैभव पहले 3 वनडे मैचों में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं जबकि ओवरऑल वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि वो जिस तरह की फॉर्म में हैं उससे आगे आने वाले मैचों में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
वैभव 84 गेंदों पर बना चुके हैं 179 रन
वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया के लिए ओपन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों में कुल 84 गेंद खेल चुके हैं और उनके बल्ले से इन गेंदों पर 179 रन निकले हैं। वैभव का स्ट्राइक रेट अब तक 213.09 का रहा है जो कमाल का है। वहीं उनका औसत पहले तीन मैचों में 59.66 का है। पहले 3 मैचों की 3 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ वो एक अर्धशतक लगा चुके हैं और इन मैचों में उन्होंने 17 छक्के और 14 चौके भी लगाए हैं।
वैभव 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 3 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर भी हैं। वैभव ने इस सीरीज के पहले मैच में 19 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 48 रन बनाए थे जबकि दूसरे वनडे मुकाबले में भी उन्होंने 34 गेंदों पर 45 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 3 छक्के और 5 चौके लगाए थे। इन दोनों मैचों में वो अपना अर्धशतक नहीं लगा पाए थे। वैभव ने इस सीरीज के तीसरे मैच में और भी खूंखार नजर आए थे और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों पर 9 छक्के और 6 चौकों के साथ 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और शतक से चूक गए थे।