IND-U19 vs ENG-U19: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का जबरा फॉर्म इंग्लैंड में जारी है। पहले तीन वनडे मैचों में शानदार बैटिंग करने वाले वैभव ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ अपनी पिछली फॉर्म को जारी रखा और उन्होंने चौथे वनडे मैच में भी शानदार अर्धशतक लगाया।
वैभव ने 24 गेंदों पर ठोका अर्धशतक
वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 24 गेंदों पर पूरा किया। वैभव जब 42 रन पर थे तब उन्होंने लगातार दो छक्के लगाए और फिर अपना अर्धशतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक वैभव ने 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और इस अर्धशतक के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके भी लगाए थे। ये इस टूर्नामेंट में वैभव का लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 86 रन की पारी खेली थी।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और फिर इंडिया को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था। इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में एक विकेट पर 103 रन बना लिए थे। इस मैच में टीम के नियमित कप्तान आयुष महात्रे की वापसी हुई, लेकिन टीम की कप्तानी अभिज्ञान कुंडू के हाथों में ही रही। आयुष ने वैभव के साथ एक बार फिर से टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वो नहीं चल पाए और इस मुकाबले में आयुष 14 गेंदों का सामने करते हुए एक चौके के साथ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।
चौथे वनडे के लिए इंडिया की प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, हरवंश पंगालिया, अभिज्ञान कुंडू (कप्तान और विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, दीपेश देवेंद्रन, युधाजीत गुहा, नमन पुष्पक।