अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम ने जहां स्कॉटलैंड को पहले वार्म अप मैच में हराकर अपनी तैयारियों का जायजा लिया था। वहीं अब इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ भारतीय टीम का अच्छा टेस्ट हुआ। वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा के फ्लाप होने के बावजूद टीम ने 295 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इस पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के 82 रन का अहम योगदान रहा।
अभिज्ञान के अलावा इस पारी में कप्तान आयुष म्हात्रे ने 49 और मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी आर एस अम्ब्रीश ने 48 रन बनाए। दोनों खिलाड़ी अपने-अपने अर्धशतक से चूक गए। वहीं अभिज्ञान कुंडू ने 99 गेंद पर 82 रन की सधी हुई पारी खेली और टीम इंडिया को कम स्कोर में सिमटने से बचाया। 79 पर 4 विकेट के बाद उन्होंने और अम्ब्रीश ने स्कोर 176 तक पहुंचाया था।
कनिष्क चौहान का शानदार फिनिश
अंत में कनिष्क चौहान ने 36 गेंद पर नाबाद 45 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम का स्कोर 295 रन तक ले गए। हरवंश पंगालिया ने निराश किया और सिर्फ 19 रन ही बना पाए। वहीं वैभव सूर्यवंशी 1, वेदांत त्रिवेदी 14 और विहान मल्होत्रा 10 का भी बल्ला नहीं चल पाया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 295 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा।
इंग्लैंड के लिए जेम्स मिंटो ने 8 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं सेबेस्तियन मॉर्गन को 2 और मैनी लम्सडेन को एक सफलता मिली। भारतीय टीम का स्कोर बोर्ड देख एक वक्त लग रहा था कि टीम शायद 50 ओवर भी नहीं खेल पाएगी। उसके बाद अभिज्ञान, अम्ब्रीश और आखिरी में कनिष्क व खिलान के उपयोगी 9 गेंद पर 11 रन ने स्कोर 300 के करीब पहुंचा दिया।
15 जनवरी से शुरू होगा महासंग्राम
भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप 2026 के पहले दिन ही अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। भारत की पहली भिड़ंत अमेरिका के साथ होगी। भारतीय अंडर 19 टीम ग्रुप ए में यूएसए (अमेरिका), बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों के साथ मौजूद है।
इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। चार-चार टीमें एक ग्रुप का हिस्सा हैं। लीग राउंड के बाद सुपर सिक्स और फिर सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले इसमें खेले जाएंगे। भारतीय टीम की कमान विश्व कप में आयुष म्हात्रे की संभालेंगे।
