IND U19 vs ENG U19 1st Youth Test Match: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम और इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। भारत के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे ने की।

पहली पारी में फेल रहे वैभव सूर्यवंशी

इस टेस्ट सीरीज से पहले 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर वैभव ने पहली पारी में मैदान पर आते ही अपना आक्रामक अंदाज दिखाना शुरू कर दिया। उन्होंने बिल्कुल ही टी20 अंदाज में बैटिंग करनी शुरू कर दी। उन्होंने 13 गेंदों पर ही ताबड़तोड़ 3 चौके लगाकर 14 रन बना दिए, लेकिन फिर एलेक्स ग्रीन की गेंद पर वो अपना कैच राल्फी एलबर्ट को थमा बैठे। वैभव की इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 107.69 की रही। पहले विकेट के लिए वैभव ने आयुष के साथ मिलकर 17 रन की साझेदारी की।

वैभव सूर्यवंशी ने गंवाया मौका

वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब वैभव के बाद खुद को रेड बॉल क्रिकेट में साबित करने का मौका है, लेकिन वैभव को समझने की जरूरत है कि टेस्ट मैच में टेंपरामेंट को थोड़े काबू में रखते हुए बैटिंग करनी होती है। वैभव के पास इस पारी में बड़ा स्कोर करने का मौका था और वो इंग्लैंड की कंडीशन ने इस टीम के गेंदबाजों को आजमा भी चुके हैं, लेकिन उन्होंने जिस अंदाज से रन बनाने की कोशिश की और फिर अपना विकेट सस्ते में गंवाया वो कहीं से भी सही नहीं था।

पहले टेस्ट मैच के लिए इंडिया की प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेन्द्रन, हेनिल पटेल, अनमोलजीत सिंह।