IND-U19 vs ENG-U19: वैभव सूर्यवंशी इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं और इंडिया अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वैभव लगातार अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उनकी तूफानी पारी तो बेजोड़ रही। अपनी इस पारी के दम पर वैभव ने सुरेश रैना का 21 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने में सफलता हासिल की।

इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में वैभव की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट से हराया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस मैच में वैभव की पारी ने इंडिया की जीत का रास्ता तैयार किया और बाद के बल्लेबाजों को जीत के लिए मिले टारगेट को हासिल करने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।

वैभव ने तोड़ा सुरेश रैना का 21 साल पुराना रिकॉर्ड

वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 31 गेंदों पर 9 छक्के और 6 चौके की मदद से 86 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 277.41 का रहा। इस दौरान उन्होंने 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और यूथ वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने। इसके अलावा उन्होंने रैना को भी पीछे छोड़ दिया जो रिकॉर्ड उन्होंने साल 2004 में बनाया था।

दरअसल वैभव ने 86 रन की पारी खेली और इसके बाद वो युवा वनडे इतिहास में सबसे तेज 80 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने गए। वो 250 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 80 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 2004 में ढाका में स्कॉटलैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ 236.84 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली थी।

यूथ वनडे इतिहास में सबसे तेज 80 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयरटीमविरोधी टीमरन (बॉल)स्ट्राइक रेटवेन्यूसाल
वैभव सूर्यवंशीIndia U-19England U-1986 (31)277.41Northampton2025
सुरेश रैनाIndia U-19Scotland U-1990 (38)236.84Dhaka2004
स्टीव स्लोकSouth Africa U-19Scotland U-1986(37)232.43Potchefstroom2024
फिन एलनNew Zealand U-19Kenya U-1990 (40)225Christchurch2016
ग्लेन फिलिप्सNew Zealand U-19Scotland U-1989 (40)222.5Cox Bazar2012