IND-U19 vs ENG-U19 2nd ODI: आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड अंडर-19 टीम के हाथों बेहद करीबी हार मिली। इस मैच में इंडिया के जूनियर्स ने जमकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई की, लेकिन एक विकेट से मैच गंवा बैठे और सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई।

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। फिर इंडिया ने पहले खेलते हुए 49 ओवर में 290 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 49.3 ओवर में 9 विकेट पर 291 रन बनाकर मैच को जीत लिया और सीरीज में बराबरी कर ली। आखिर वो क्या वजह रही जिसके कारण इंडिया को हार मिली आइए जानते हैं।

बल्लेबाजी में इंडिया की खराब शुरुआत

इंडिया को इस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। खराब फॉर्म में चल रहे कप्तान आयुष महात्रे पारी की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए और इससे टीम दबाव में आ गई। भारत ने पहला विकेट सिर्फ 2 रन पर ही गंवा दिया।

41 रन पर इंडिया ने गंवाए 5 विकेट

इंडिया ने पहली पारी में 249 रन पर अपना छठा विकेट गंवाया था और फिर 290 रन पर पूरी टीम आउट हो गई यानी 41 रन के अंदर टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिया। पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। इसका असर टीम के पूरे स्कोर पर पड़ा नहीं तो इंडिया का स्कोर 300 से ज्यादा हो सकता था।

थॉमस रीव की शानदार शतकीय पारी

इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रीव ने शानदार शतक लगाया और इससे इंडिया की टीम का मनोबल तोड़ा। रीव ने 6 छक्के और 16 चौकों की मदद से 89 गेंदों पर 131 रन की बेहतरीन पारी खेली। अगर रीव को आउट कर दिया जाता तो स्थिति कुछ अलग हो सकती थी।

कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी

इस मैच में कोई भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी विहान ने खेली और 49 रन बनाए जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 45 रन की पारी खेली। राहुल कुमार ने 47 रन की पारी खेली जबकि कनिष्क चौहान ने 45 रन का योगदान दिया। अगर कोई बल्लेबाज थोड़ी बड़ी पारी खेल जाता तो इसका रिजल्ट पर काफी असर पड़ता।

खूब लड़े जूनियर्स

हालांकि इस मैच में इंडिया के प्लेयर्स ने खूब मेहनत की और जमकर संघर्ष किया। इंग्लैंड के लिए जीत आसान नहीं रही थी और विरोधी टीम को जीत 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिली। भारत की तरफ से आरएस अंबरीश ने 4 विकेट लिए जबकि हेनिन पटले और युद्धजीत गुहा और 2-2 सफलता मिली।