IND-U19 vs ENG-U19: आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर-19 टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन दूसरे मैच में इंडिया को एक रन से करीबी हार इंग्लैंड के हाथों मिली और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को दोपहर 3.30 बजे से काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा। भारत के पास इस मैच में दूसरे मुकाबले में मिली हार का बदला लेने का बड़ा मौका होगा।

इंडिया के पास तीसरे मैच में बदला लेने का मौका

दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को बेहद करीबी हार मिली और इंडिया की कुछ गलतियां सामने आईं जिससे निपटते हुए टीम को तीसरे मैच में उतरने की जरूरत होगी। भारत दूसरे मैच में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया था और आखिरी के 5 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे जिससे टीम एक बड़ा स्कोर कर सकती थी जिस पर ध्यान देने की जरूरत होगी।

आयुष को बनाने होंगे रन

भारत के लिए कप्तान आयुष महात्रे का फॉर्म में नहीं होना बड़ी चिंता का विषय है जो दूसरे मैच में डक पर आउट हो गए थे जबकि पहले मैच में भी वो स्कोर नहीं कर पाए थे। वैभव सूर्यवंशी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की जरूरत है जिससे टीम ज्यादा से ज्यादा बड़े स्कोर की तरफ जा पाए। मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन लगातार अच्छा हो रहा है जो राहत की बात है।

भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों अच्छा खेल रहे हैं और दूसरे मैच में अंबरीश ने 4 जबकि दूसरे मैच में हेनिल और युद्धवीर ने 2-2 विकेट लिए थे। दूसरा मैच काफी क्लोज था, लेकिन सिर्फ कुछ रन की कमी की वजह से इंडिया हार गया। तीसरा वनडे फिर से काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा जहां बल्लेबाजों के पास रन बनाने का मौका होगा। भारत को यहां के कंडीशन का लाभ उठाते हुए और ज्यादा अच्छे तरीके से बैटिंग करनी होगी।

प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम

पिछले दो मैचों में टीम का कांबिनेशन बेहतरीन रहा है और लगभग सभी खिलाड़ी एक यूनिट के रूप में खेल रहे हैं। ऐसे में तीसरे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है। तीसरे मैच में एक बार फिर से वैभव और आयुष के पास ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी किसी बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है और मध्यक्रम के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा।