IND-U19 vs ENG-U19 2nd ODI: इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी और पहले ही मैच में भारत ने अंग्रेजों को 6 विकेट से पीट दिया था। पहले मैच में इंडिया की टीम हर डिपार्टमेंट में जूनियर अंग्रेजों पर हावी दिखे थे और शानदार जीत के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मैच 30 जून को खेला जाएगा।
इंडिया के पास 2-0 की बढ़त लेने का मौका
आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जीत हासिल करके मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है और अब दोनों टीम अगला मैच काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेलेंगे। यहां कि पिच को बल्लेबाजी की लिहाज से शानदार माना जाता है क्योंकि सतह से अच्छी गति और उछाल मिलती है।
बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है पिच
पूरे मैच के दौरान पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बनी रहती है जिससे खिलाड़ियों को शॉट लगाने का खूब मौका मिलता है। गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजी करना आसान होता चला जाता है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले बैटिंग करना पसंद करती है और यहां कि कंडीशन का फायदा उठाकर चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाती है।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
इंडिया की टीम अब दूसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करके सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी। दूसरे मैच में जीत के लिए भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन का चयन सावधानी से करनी होगी। हालांकि पहले मैच में इंडिया का जिस तरह का प्रदर्शन हुआ था उसके बाद लगता नहीं है कि विनिंग कांबिनेशन में किसी तरह का छेड़छाड़ किया जाएगा। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ तो इंडिया उसी प्लेइंग इलेवन का साथ उतर सकता है।
वैभव-आयुष करेंगे पारी की शुरुआत
इंडिया के लिए पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे करेंगे जबकि इसके बाद विहान मलहोत्रा, मौल्यराज सिंह, अभिज्ञान कुंडू, राहुल कुमार बैटिंग लाइनअप में होंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा के हाथों में होगी जबकि कनिष्क ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा।