IND-U19 vs ENG-U19 1st Youth ODI: इंडिया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड अंडर-19 टीम को 6 विकेट से हराकर सीरीज का शानदार आगाज किया और 1-0 की बढ़त बना ली। इंडिया ने इस मैच में वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान की शानदार पारी के दम पर जीत दर्ज की।

इंडिया को 156 गेंद शेष रहते मिली जीत

इस मुकाबले में इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन इंडिया की सधी गेंदबाजी के सामने इस टीम की बल्लेबाजी बिखर गई और ये टीम 42.2 ओवर में 174 रन पर ही सिमट गई। भारत को जीत के लिए 175 रन का आसान टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 156 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। इंडिया ने 24 ओवर में 4 विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया।

वैभव ने 252 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

इंडिया को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला था और इस टीम के लिए पारी की शुरुआत वैभव के साथ कप्तान आयुष महात्रे ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की अच्छी साझेदारी हुई और फिर वैभव आउट गए। उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 48 रन ठोक दिए और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 252.63 का रहा। वैभव ने अपनी पारी के दौरान 5 शानदार छक्के और 3 बेहतरीन चौके भी लगाए।

वैभव के आउट होने के बाद कप्तान आयुष महात्रे भी 21 रन बनाकर चलते बने और इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया। इसके बाद इंडिया का तीसरा विकेट मौल्यराजसिंह चावड़ा के रूप में गिरा जिन्होंने 16 रन की पारी खेली जबकि विहान ने 18 रन पर अपना विकेट गंवा दिया जो भारत का चौथा विकेट था। इसके बाद अभिज्ञान कुंडू ने 34 गेंदों पर नाबाद 45 रन जबकि राहुल कुमार ने नाबाद 17 रन की पारी खेलकर इंडिया को जीत दिला दी।

रॉकी फ्लिंटॉफ ने खेली अर्धशतकीय पारी

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने इंडिया के खिलाफ जूझारू पारी खेली और अपनी टीम के लिए 3 छक्के और 3 चौकों के साथ 90 गेंदों पर 56 रन बनाए और इस टीम के बेस्ट स्कोरर भी रहे। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज इसहाक मोहम्मद ने भी 42 रन बनाए, लेकिन इन दोनों को छोड़कर टीम का अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। इंडिया की तरफ से कनिष्क चौहान ने 3 जबकि हेनिल पटेल, आरएस अंबरीश और मोहम्मद ईनान ने 2-2 विकेट लिए।