England U19 vs India U19, 2nd Youth Test: इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया अंडर 19 टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खेल के पहले दिन इस मैच में टॉस बारिश की वजह से अपने तय समय पर नहीं हो पाया था। बारिश के बंद होने के बाद टॉस किया गया और इंडिया की टीम इस मैच में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी।

इंडिया की टीम में हुए 4 बदलाव

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंडिया की टीम में 4 बदलाव किए गए। पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले मौल्यराज सिंह चावड़ा, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, अनमोलजीत सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जबकि दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों की जगह हरवंश पंघीला, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, आदित्य रावत को मौका दिया गया।

इंग्लैंड का कप्तान बदला

दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में भी बड़े बदलाव देखने को मिले। पिछले मैच में यानी पहले मुकाबले में इंडिया के खिलाफ हमजा शेख ने कप्तानी की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह टीम की कप्तानी थॉमस रीव को सौंपी गई जिन्होंने इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। वहीं इस टीम में आर्ची वॉन को भी शामिल नहीं किया गया जिन्होंने पहले मैच में इंडिया के खिलाफ 8 विकेट लिए थे जिसमें दूसरी पारी में लिया गया 6 विकेट भी शामिल था। इसके अलावा हमजा शेख को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया की प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, हरवंश पंघीला, आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, नमन पुष्पक, आदित्य रावत।