England U19 vs India U19, 2nd Youth Test: इंडिया अंडर 19 के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड अंडर 19 टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इस टीम से माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन को बाहर कर दिया गया है। यही नहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का कप्तान भी बदल दिया गया।

इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की कप्तानी हमजा शेख ने की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के लिए अब उनकी टीम जगह टीम का कप्तान थॉमस रीव को बनाया गया है। थॉमस रीव ने इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम की कप्तानी की थी। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए हमजा शेख को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

आर्ची वॉन ने लिए थे पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट

माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बैटिंग को अच्छी नहीं की थी, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अपना जौहर दिखाया था। इंडिया के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने 17 ओवर में 108 रन देकर 2 विकेट लिए थे और कप्तान आयुष महात्रे और मौल्यराज सिंह चावड़ा को अपना शिकार बनाया था।

आर्ची वॉन ने इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में तो कमाल की कर दिया था और 6 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उन्होंने दूसरी पारी में 25 ओवर में 84 रन देकर 6 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने वैभव सूर्यवंशी, आयुष महात्रे, मौल्यराज सिंह चावड़ा, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन को आउट किया था। आर्ची ने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट लिए थे और इनमें से उन्होंने कप्तान आयुष महात्रे और मौल्यराज सिंह चावड़ा को पहली और दूसरी दोनों पारियों में आउट किया था।

इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम

थॉमस रीव (कप्तान), रॉकी फ्लिंटॉफ, राल्फी अल्बर्ट, विल बेनिसन, रॉकी फ्लिंटॉफ, एडम थॉमस, एलेक्स फ्रेंच, बेन डॉकिन्स, एलेक्स ग्रीन, जो हॉकिन्स, जैक होम, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, आर्यन सावंत, जय सिंह।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया की टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, कनिष्क चौहान, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार,आरएस अंबरीश, हरवंश पंगालिया (विकेटकीपर), विहान मल्होत्रा, दीपेश देवेंद्रन, युद्धजीत गुहा, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, हेनिल पटेल, अभिज्ञान कुंडू, मोहम्मद एनान, प्रणव राघवेंद्र।