IND-U19 vs ENG-U19: इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ इंडिया अंडर 19 टीम ने तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में इंडिया के लिए कप्तानी करने टीम के नियमित कप्तान आयुष महात्रे नहीं उतरे और उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी टीम के उप-कप्तान अभिज्ञान कुंडू को मिली।

वैभव और अभिज्ञान ओपनर

तीसरे मैच में इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बड़े बदलाव किए और मैदान पर उतरी। हालांकि ये मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच समय से शुरू नहीं किया गया और इसकी शुरुआत शाम 5.30 बडे से हुई। बारिश की वजह से इस मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में इंडिया के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी के साथ अभिज्ञान कुंडू को दी गई। इससे पहले के दो मैचों में इंडिया के लिए पारी की शुरुआत वैभव के साथ आयुष महात्रे ने की थी।

इंडिया टीम में हुए 3 बदलाव

तीसरे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन से तीन खिलाड़ियों आयुष म्हात्रे, मोहम्मद एनान, युद्धजीत गुहा को बाहर किया गया जबकि इन तीनों की जगह टीम में हरवंश पंगालिया, दीपेश देवेन्द्रन, नमन पुष्पक को शामिल किया गया। इंडिया अभी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। इंडिया ने इस सीरीज का पहला मैच जीता था जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड की टीम ने जीता था।

तीसरे मैच के लिए इंडिया की प्लेइंग इलेवन

अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर/कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश पंगालिया, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, दीपेश देवेन्द्रन, हेनिल पटेल, नमन पुष्पक।