IND U19 vs ENG U19: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम और इंग्लैंड अंडर 19 टीम के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में इंडिया को जीत के लिए 355 रन का टारगेट मिला था और कप्तान आयुष म्हात्रे की शतकीय पारी के दम पर इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 290 रन बनाए।
इंडिया को खेल के चौथे दिन आखिरी समय में दूसरी पारी में जीत के लिए 65 रन की जरूरत थी, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से लगभग आखिरी समय पर 45 मिनट तक खेल बाधित रहा और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। अगर बारिश नहीं होती और जिस तरह की इंडिया की बल्लेबाजी हो रही थी इस टीम को जीत जरूर मिलती। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहा था और दूसरा मैच भी ड्रॉ रहा यानी इस टेस्ट सीरीज में किसी भी टीम को जीत नहीं मिली।
इंडिया को जीत के लिए मिला था 355 रन का टारगेट
इंडिया को इंग्लैंड ने जीत के लिए 355 का लक्ष्य दिया था और इंडिया ने बेहद तेज गति से खेलते हुए 290 रन बना लिए थे। दूसरी पारी में इंडिया के लिए कप्तान आयुष ने 80 गेंदों पर 6 छक्के और 13 चौकों की मदद से 126 रन की पारी खेली जबकि अभिज्ञान कुंडू ने 46 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में वैभव डक पर आउट हो गए थे जबकि अंबरीश ने 15 रन बनाए। दूसरी पारी में कनिष्क चौहान ने नाबाद 12 रन जबकि हरवंश पंघीला ने नाबाद 29 रन बनाए।
इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में इंग्लैंड ने एकांश सिंह की 117 रन की पारी के दम पर 309 रन बनाए। इसके जबाव में इंडिया ने विहान मलहोत्रा के 120 रन की पारी के साथ 279 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड को 30 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ओपनर डॉकिंस की 136 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 324 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। इंग्लैंड को दोनों पारियों में मिलाकर 355 रन की बढ़त मिली थी।