IND-U19 vs ENG-U19: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी के दम पर 5 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंडिया ने इस वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में आयुष महात्रे की जगह अभिज्ञान कुंडू ने इंडिया की कप्तानी की थी।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच ये मैच काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला गया जिसमें इंडिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बैटिंग करने को कहा था। बारिश से बाधित इस मैच को 40-40 ओवर का कर दिया गया था और इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 268 रन बनाए थे और इसके जबाव में इंडिया ने 34.3 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया।

वैभव सूर्यवंशी ने खेली 86 रन की पारी

इस मैच में वैभव ने पारी की शुरुआत अभिज्ञान कुंडू के साथ की, लेकिन अभिज्ञान 12 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का पहला विकेट 38 रन के स्कोर पर गिर गया, लेकिन एक विकेट गिरने के बाद भी वैभव का तूफान मैदान पर जारी रही। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 277.42 की स्ट्राइक रेट के साथ 31 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली। वैभव ने अपनी पारी के दौरान इस मैच में 9 छक्के और 6 चौके लगाए।

वैभव के आउट होने के बाद विहान मलहोत्रा ने 34 गेंदों पर 46 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को संभालने का काम किया तो वहीं राहुल ने 27 रन की पारी खेली। इंडिया के 6 विकेट 199 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद कनिष्क चौहान ने 42 गेंदों पर नाबाद 43 रन जबकि अंबरीश ने 30 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन की राह पकड़ी। इंग्लैंड के लिए एलेगजेन्डर वेड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

थॉमस रीव और बेन डॉकिन्स ने लगाए अर्धशतक

इंग्लैंड की टीम के लिए इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ी पारी कप्तान थॉमस रीव ने खेली और उन्होंने 44 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों के साथ तेज गति से नाबाद 76 रन की पारी खेली जिससे टीम का स्कोर 268 तक पहुंच गया। रीव के अलावा टीम के ओपनर बेन डॉकिन्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और उन्होंने 61 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों के साथ 62 रन बनाए। टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज इसाक मोहम्मद ने भी 2 छक्के और 4 चौकों के साथ 31 रन बनाए।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ का बल्ला नहीं चला और वो 21 गेंदों पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हो गए जबकि जोसेफ मूर्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। इसके अलावा राल्फी अल्बर्ट ने 21 रन जबकि सेबेस्टियन मॉर्गन ने नाबाद 10 रन की पारी खेली। इंडिया की तरफ से कनिष्क चौहान ने 8 ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि दीपेश देवेन्द्रन, नमन पुष्पक और विहान मलहोत्रा को एक-एक सफलता मिली।