IND U19 vs ENG U19: इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट पर 324 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद इंग्लैंड की कुल बढ़त 354 रन की हो गई और इंडिया को जीत के लिए अब 355 रन बनाने हैं।
बेन डॉकिंस ने खेली 136 रन की पारी
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज बेन डॉकिंस ने 136 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने ये रन 184 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में एडम थॉम्स ने 91 रन बनाए जबकि बेन ने 11 रन की पारी खेली। कप्तान थॉमस रीव ने 15 गेंदों पर तेज 19 रन की पारी खेली जबकि एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने दूसरी पारी में टीम के लिए 18 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकौं की मदद से 32 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में आर्यन सावंत 13 रन बनाकर जबकि एकांश सिंह 6 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। एकांश ने अपनी पारी के दौरान 3 बेहतरीन छक्के भी लगाए। दूसरी पारी में इंडिया की तरफ से आदित्य रावत ने 4 विकेट हासिल किए जबकि नमन पुष्पक को एक सफलता मिली।
आपको बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 309 रन बनाए थे और इसके जबाव में इंडिया ने पहली पारी में 279 रन बनाए थे। पहली पारी में इंडिया के लिए विहान मलहोत्रा ने शानदार 120 रन की पारी खेली थी जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे ने 80 रन की पारी खेली थी।