अंडर-19 वर्ल्ड 2022 (Under-19 World Cup) का फाइनल मुकाबला अबसे कुछ ही देर में एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में शुरू होने वाला है। लेकिन मैच से पहले हेड टू हेड रिकॉर्ड और कुछ अहम आंकड़े जानना बेहद जरूरी है। खास बात ये है कि पिछले पांच अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में पहले खेलने वाली टीम हारी और चेजिंग फायदेमंद रही है।

ऐसे में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है। इसमें भारतीय टीम का भी नाम शामिल है जो 2016 और 2020 में पहले खेलते हुए हारा था। वहीं 2018 वर्ल्ड कप में भारत को चेजिंग करते हुए जीत भी मिली थी। इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4-4 मैच खेली हैं पहले बल्लेबाजी करते हुए ही दोनों टीमों ने सभी मुकाबले जीते हैं।

भारत का लगातार ये चौथा और ओवरऑल 8वां फाइनल है। वहीं इंग्लैंड 1998 में चैंपियन बनने के बाद दूसरी बार फाइनल में उतरेगी। भारत का लगातार ये चौथा फाइनल है वहीं इंग्लैंड पिछले तीन टूर्नामेंट में एक बार भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक अंडर-19 क्रिकेट में कुल 49 वनडे मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 37 बार टीम इंडिया ने अंग्रेजों को धूल चटाई है और 11 बार हार का सामना किया है। एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच टाई हुआ है। वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप में 8 बार दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ जिसमें से भारत ने 6 बार इंग्लैंड को मात दी है और दो बार शिकस्त झेली है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में आखिरी बार दोनों टीमें 2014 संस्करण के क्वार्टरफाइनल में भिड़ी थीं। उस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 3 विकेट से हराया था। यूथ वनडे की बात करें तो आखिरी बार टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से 2019 में हुआ था। उस मुकाबले को भी इंग्लिश टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का सक्सेस रेट शानदार

अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 83 मैच खेले हैं, जिसमें से 63 में उसे जीत मिली है और उनका सक्सेस रेट 76.83 है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 81 मैच खेले हैं और उनका सक्सेस रेट 60 प्रतिशत है।