IND U19 vs ENG U19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने अर्धशतक से चूक गए। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, लेकिन टीम के शुरुआती विकेट जल्दी ही गिर गए और टॉप 4 में से तीन बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया।
भारत ने 79 रन पर गंवाए 4 विकेट
भारत ने इस मैच की पहली पारी में अपने पहले 4 विकेट सिर्फ 79 रन पर ही गंवा दिए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में वैभव सूर्यवंशी भी फेल रहे जो कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी ने काफी निराश किया और इस मैच में सर्फ एक रन के स्कोर पर ही आउट हो कर पवेलियन लौट गए। वैभव के नहीं चल पाने की वजह से बाद के बल्लेबाजों पर भी दवाब आया और वो भी बिखर गए।
भारत को लगा झटके पर झटका, ऋषभ पंत के बाद अब ये दिग्गज ऑलराउंडर वनडे सीरीज से हुआ बाहर
इस मैच में तीसरे नंबर पर खेलने आए वेदान्त त्रिवेदी ने 13 गेंदों पर 14 रन बनाए और इस दौरान 3 चौके भी जड़े जबकि टीम के उप-कप्तान विहान मलहोत्रा चौथे नंबर पर खेलने आए और उन्होंने भी सरेंडर कर दिया। विहान ने पहली पारी में 10 गेंदों पर 10 रन बनाए और इस दौरान एक चौका लगाया। वेदान्त और वेभव को सेबेस्टियन मोर्गन ने आउट किया जबकि कप्तान आयुष और उप-कप्तान विहान मलहोत्रा का विकेट जेम्स मिंटो को मिला। खबर लिखे जाने तक इंडिया ए ने 32 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बना लिए थे।
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
IND vs NZ: 26 साल के दिल्ली के इस खिलाड़ी ने मारी बाजी, वाशिंगटन सुंदर की जगह वनडे टीम में मिली जगह
