India U19 Vs England U19, 1st Youth Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। टीम के कप्तान आयुष महात्रे ने दमदार शतकीय पारी खेली जबकि टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू और राहुल कुमार ने भी शानदार पारी खेली। हालांकि ये दोनों ही शतक के करीब आकर इससे चूक गए।

इंग्लैंड के खिलाफ इंडिया ने पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 450 रन का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अंबरिश 31 रन जबकि हेनिल पटेल 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पहले दिन इंग्लैंड के लिए एलेक्स ग्रीन, जैक होम और आर्ची वॉन ने 2-2 विकेट लिए जबकि राल्फी अल्बर्ट को एक सफलता मिली।

आयुष के शतक के बाद विहान, अभिज्ञान,राहुल ने लगाए अर्धशतक

भारत ने इस मैच में टॉस जीता था और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। भारत के ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 रन पर आउट हो गए, लेकिन टीम के कप्तान आयुष महात्रे ने कमाल की पारी खेलते हुए 102 रन की शतकीय पारी खेली। आयुष के आउट होने के बाद विहान ने भी अच्छी पारी खेली और वो 67 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद मौल्यराजसिंह चावड़ा का विकेट जल्दी ही गिर गया और वो 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद टीम के उप-कप्तान व विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने टीम के लिए अहम पारी खेली, लेकिन वो 90 पर यानी शतक के करीब आकर आउट हुए। अभिज्ञान ने ये पारी 95 गेंदों पर एक छक्का और 10 चौकों के साथ खेली तो वहीं राहुल कुमार ने भी तेज गति से रन बनाए और उन्होंने एक छक्का और 14 चौकों के साथ 81 गेंदों पर 85 रन ठोक डाले। राहुल भी शतक के करीब आकर आउट हो गए। हालांकि इन सभी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंडिया पहले दिन काफी मजबूत स्थिति में आ गया।