India U19 vs England U19 2nd Youth Test Match Live Streaming: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम अब 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा यानी आखिरी मुकाबला इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेलेगी। इस मैच की शुरुआत 20 जुलाई से यानी रविवार से होगी। 4 दिनों तक होने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से होगी।

इससे पहले इंडिया और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम में खेला गया था और ये मुकाबला ड्रॉ रहा था। आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी थी और आखिर में मेजबान टीम ने किसी तरह से ये मैच ड्रॉ करा लिया था।

इंडिया के पास अब दूसरे मैच को जीतकर इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने का बेहतरीन मौका है। पहले टेस्ट मैच में इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए इस बात की संभावना है को उसे दूसरे मैच में जीत मिल सकती है। हालांकि पहले टेस्ट में इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक होगा। आप इस मैच को किस तरह से देख सकते हैं इसके बारे में जानते हैं।

इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 दूसरा यूथ टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 दूसरा यूथ टेस्ट मैच काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।

भारत में इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 दूसरे यूथ टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

इंग्लैंड बनाम इंडिया अंडर-19 दूसरे यूथ टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ईसीबी (इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड) के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी।

भारत में इंडिया अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 दूसरे यूथ टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा सकता है?

इंग्लैंड बनाम भारत अंडर-19 यूथ टेस्ट मैचों का लाइव प्रसारण भारत में उपलब्ध नहीं होगा।

यूथ टेस्ट के लिए इंडिया अंडर-19 टीम

आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेन्द्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।