इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने इंग्लैंड अंडर-19 के लिए इंडिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट में गेंद से कहर बरपाया। आर्ची वॉन ने इंडिया अंडर-19 की दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। इसमें कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के विकेट शामिल हैं। हालांकि; गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले आर्ची का बल्ला दोनों पारियों में नहीं चला।

आर्ची वॉन ने इंडिया अंडर-19 की दूसरी पारी में 25 ओवर में 84 रन देकर 6 विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने 2 विकेट लिए थे। उन्होंने आयुष म्हात्रे और मौल्यराजसिंह चावड़ा को दोनों पारियों में आउट किया। आर्ची वॉन ने मैच में 42 ओवर किए 192 रन देकर 7 विकेट लिए। इंडिया अंडर-19 ने दूसरी पारी में 248 रन बनाए। 349 रन की बढ़त हासिल की।

आर्ची ने वैभव और आयुष समेत इन बल्लेबाजों को किया आउट

दाएं हाथ के स्पिनर आर्ची वॉन ने दूसरी पारी में वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, मौल्यराजसिंह चावड़ा, हेनिल पटेल और दीपेश देवेंद्रन का विकेट लिया। वैभव ने 56, आयुष ने 32, मौल्यराजसिंह चावड़ा ने 3, हेनिल पटेल बगैर खाता खोले और दीपेश देवेंद्रन ने 4 रन बनाए। आर्ची वॉन के अलावा इंग्लैंड अंडर-19 के लिए एलेक्स ग्रीन ने 2 और जेम्स मिंटो ने 1 विकेट लिए।

विहान मल्होत्रा ने 63 रन बनाए

ग्रीन को विहान मल्होत्रा का विकेट मिला। उन्होंने 63 रन बनाए। इसके अलावा विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू को आउट किया। उन्होंने 11 रन बनाए। मिंटो ने राहुल कुमार का विकेट लिया। उन्होंने 11 रन बनाए। आरएस अंबरिश रन आउट हुए। उन्होंने 53 रन बनाए।

आर्ची वॉन बल्ले से नहीं कर पाए कमाल

गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले आर्ची वॉन बल्ले से कमाल नहीं कर पाए। पहली पारी में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 2 रन बनाए। हेनिल पटेल ने उन्हें आउट किया था। आर्ची वॉन दूसरी पारी में 3 रन बनाकर आउट हुए। दीपेश दवेंद्रन ने उन्हें विकेट के पीछे अभिज्ञान कुंडू के हाथों कैच कराया।