IND U19 vs ENG U19: इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष महात्रे ने कमाल की पारी खेली और अपना शतक पूरा किया। आयुष पहली पारी में अपने शतक (80 रन) के करीब आकर चूक गए थे, लेकिन दूसरी पारी में कोई गलती नहीं करते हुए उन्होंने ये उपलब्धि हासिल कर ली।
आयुष ने 64 गेंदों पर ठोका शतक
इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष महात्रे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पहले 25 गेंदों पर पूरा किया। अपनी अर्धशतकीय पारी को पूरा करने के बाद उन्होंने अपना शतक दूसरी पारी में 64 गेंदों पर पूरा किया। अपनी शतकीय पारी के दौरान आयुष ने 4 बेहतरीन छक्के लगाए साथ ही 12 चौके भी जड़े। टेस्ट मैच में उन्होंने टी20 जैसी पारी खेलकर कमाल कर दिया। आयुष ने दूसरी पारी में 6 छक्के और 13 चौकों की मदद से 80 गेंदों पर 126 रन की पारी 157.50 की स्ट्राइक रेट से बनाए।
दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया को जीत के लिए 355 रन का टारगेट मिला था। इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए आयुष के साथ वैभव सूर्यवंशी आए थे, लेकिन वैभव खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर बोल्ड आउट हो गए। इंडिया का पहला विकेट दूसरी पारी में बिना एक भी रन बने गिर गया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए विहान मलहोत्रा आए और उन्होंने 40 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली और आउट हो गए। दूसरी पारी में विहान और आयुष के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन की मजबूत साझेदारी हुई।
आपको बता दें कि इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया अंडर 19 टीम के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट पर 324 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। इसके बाद इंग्लैंड की कुल बढ़त 354 रन की हो गई थी और इंडिया को जीत के लिए इंग्लैंड ने 355 रन का टारगेट दिया।