IND U19 vs ENG U19: इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की और इस टेस्ट सीरीज में ना सिर्फ इंडिया बल्कि दोनों टीमों में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। आयुष म्हात्रे ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे दोनों टेस्ट मैचों में शतक लगाया यानी 2 मैचों में उन्होंने 2 शतक लगाए।

आयुष ने इंग्लैंड के खिलाफ 328 गेंदों पर बनाए 340 रन

आयुष ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों के दौरान कुल 328 गेंदों का सामना किया और 340 रन बनाए। इस दौरान आयुष का औसत 85.00 का रहा जबकि उनका स्ट्राइक रेट 103.65 का रहा। 4 पारियों में उन्होंने 2 शतक लगाया और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली साथ ही उनका बेस्ट स्कोर 126 रन रहा जो उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेली। आयुष ने 4 पारियों में 102,32,80 और 126 रन की पारी खेली। इन 4 पारियों में उन्होंने 9 छक्के और 46 चौके भी लगाए।

इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर विहान मलहोत्रा रहे जिन्होंने 4 पारियों में 277 रन बनाए और इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया। इस टेस्ट सीरीज की 4 पारियों में वैभव ने निराश किया और उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 90 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा।

भारत की तरफ से इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अभिज्ञान कुंडू रहे जिन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में 2 अर्धशतक के साथ 166 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 90 रन रहा।