भारतीय अंडर 19 टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 रन से जीत दर्ज करते हुए हारी हुई बाजी को पलट दिया है। एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लेगी। बारिश के बाद जब दोबारा मुकाबला शुरू हुआ बांग्लादेश के सामने 29 ओवर में 165 रन का लक्ष्य था। बांग्लादेश को 70 गेंद में 75 रन चाहिए थे और उनके 8 विकेट शेष थे। विहान मल्होत्रा ने चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके और मैच के नतीजे को पलट दिया।

पाकिस्तान में टूटा क्रिकेट का 232 साल पुराना रिकॉर्ड, 40 रन नहीं चेज कर पाई टीम

विहान मल्होत्रा ने हारी हुई बाजी पलटी और अपने चार ओवर में चार विकेट निकाल दिए। इसके बाद खिलान पटेल ने भी दो विकेट झटके। सेट खिलाड़ी और कप्तान हकीम तमीम को उन्होंने पवेलियन भेजा। हकीम ने 51 रन की पारी खेली। उसके बाद खिलान ने फरीद हसन को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। आखिरी विकेट हेनिल पटेल ने लिया और बांग्लादेश को समेटा। इस तरह गेंदबाजों ने हारी बाजी पलटी और भारत को लगातार दूसरी जीत दिला दी।

वैभव सूर्यवंशी का बेहतरीन कैच

वैभव सूर्यवंशी ने बाउंड्री लाइन पर एक बेहतरीन कैच पकड़ा और भारत के नाम छठी सफलता की थी। उन्होंने अपने इस बेहतरीन कैच से भी बाजी को पलटा। बांग्लादेश का स्कोर एक वक्त 106 रन पर 2 विकेट था। इसके बाद देखते ही देखते 146 रन पर पूरी बांग्लादेश की टीम सिमट गई। आखिरी 40 रन में उसके 8 विकेट गिर गए।

सुपर 6 में भारत की एंट्री पक्की?

भारतीय टीम ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, यूएसए और बांग्लादेश के साथ मौजूद है। लगातार दो मैच जीतते हुए ग्रुप ए में भारत टॉप पर बना हुआ है। वहीं सुपर 6 में एक ग्रुप से तीन टीमें पहुंचेंगी। इस तरह भारत ने लगभग-लगभग अपनी एंट्री अगले राउंड में पक्की कर ली है। भारतीय अंडर 19 टीम का तीसरा ग्रुप मैच अब 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ होगा।

भारत-बांग्लादेश के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ, अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखा तनाव; देखें Video

भारत की जीत के बाद ग्रुप ए की अंक तालिका

टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
इंडिया अंडर 192204+2.475
न्यूजीलैंड अंडर 1900000
बांग्लादेश1010-1.840
यूएसए अंडर 191010-3.572