भारतीय युवा टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 48.4 ओवर में 238 रन पर ही सिमट गई है। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लाप नजर आया। वैभव सूर्यवंशी ने 67 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। उनके अलावा टॉप ऑर्डर में कप्तान आयुष म्हात्रे, उपकप्तान विहान मल्होत्रा और वेदांत त्रिवेदी ने निराश किया।

IND U19 vs BAN U19: भारत-बांग्लादेश के कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ, अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखा तनाव; देखें Video

आयुष म्हात्रे 6, वेदांत 0 और विहान 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने एक छोर संभाला और शानदार पारी खेली। उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन एक छोर संभाले खड़े रहे। हरवंश पंगालिया 2 और आरएस अम्ब्रीश 5 ने भी अपनी बैटिंग से निराश किया। कनिष्क चौहान ने 26 गेंद पर 28 रन की अच्छी पारी खेली लेकिन वह ज्यादा देर कुंडू का साथ नहीं निभा पाए।

अभिज्ञान ने 112 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए इस मैच में अल फहाद ने 9.2 ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं इकबाल हुसैन एमोन और हकीम तमीम ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

भारतीय बल्लेबाजी लगातार फ्लाप

भारतीय टीम की बल्लेबाजी लगातार फ्लाप दिख रही है। वैभव और अभिज्ञान के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी फॉर्म में नहीं नजर आ रहा है। वहीं इंजरी के कारण टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी एरोन जॉर्ज टीम में शामिल नहीं हैं। यूएसए के खिलाफ भी भारतीय टॉप ऑर्डर फेल हुआ था। 25 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। कप्तान आयुष म्हात्रे लगातार अपनी बैटिंग से निराश कर रहे हैं।

IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी का अंडर 19 वर्ल्ड कप में बड़ा धमाका, बाबर आजम समेत 4 बल्लेबाजों से निकले आगे

वार्म अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आने वाले मैचों में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, अगर फार्म में बल्लेबाज नहीं लौटे। अब भारतीय टीम अगला ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी और वहां एक बार फिर से बल्लेबाजी का टेस्ट होने वाला है।