भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ दिनों से भारी तनाव चल रहा है। आईपीएल से मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के बाद यह विवाद और बढ़ा। इसका असर क्रिकेट के रिश्तों पर भी पड़ा है और इसका असर अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भी देखने को मिला। भारत और बांग्लादेश अंडर 19 के बीच मुकाबले से पहले टॉस में दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया और सोशल मीडिया पर सुर्खियां तेज हो गईं।

IND U19 vs BAN U19: वैभव सूर्यवंशी का अंडर 19 वर्ल्ड कप में बड़ा धमाका, बाबर आजम समेत 4 बल्लेबाजों से निकले आगे

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के जवाद अबरार जब टॉस के लिए उतरे तो दोनों ने हाथ नहीं मिलाया। हाल ही में मेंस सीनियर एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच नो हैंडशेक कंट्रोवर्सी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब भारत और बांग्लादेश के युवा कप्तानों का हाथ नहीं मिलाने का मुद्दा भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए टॉस के वीडियो में दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के सामने गुजरते दिखे लेकिन हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद राष्ट्रगान के वक्त भी हाथ नहीं मिलाया गया। अब देखना होगा कि मैच के बाद भी अगर दोनों कप्तान और टीम के खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाते हैं तो इस पर नया विवाद खड़ा हो सकता है।

भारत-बांग्लादेश के बीच क्यों जारी तनाव?

भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार राजनीतिक बवाल जारी है। यह बवाल अब क्रिकेट की फील्ड तक भी पहुंच गया है। मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर से रिलीज करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप के लिए भारत नहीं आने पर अड़ा है। बांग्लादेश की तरफ से कई बार आईसीसी को अर्जी भी दी गई है। इस पर विवाद जारी है।

श्रेयस अय्यर या इशान किशन? न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

वैभव सूर्यवंशी ने लगाया बेहतरीन अर्धशतक

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी अंडर 19 विश्व कप 2026 के इस मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं थी। 12 रन पर दो विकेट के बाद एक छोर पर वैभव सूर्यवंशी क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने 67 गेंद पर 72 रन की पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर आगे बढ़ाया। वह इस टूर्नामेंट में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने। वहीं उन्होंने अंडर 19 यूथ वनडे में 1000 रन भी पूरे किए।