IND A vs UAE: एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के अपने पहले ग्रुप मुकाबले में इंडिया ए की टीम जितेश शर्मा की कप्तानी में यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से होगी और टॉस शाम 4.30 बजे किया जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ICC ने सुनाई सजा, कप्तान बनते ही शाहीन अफरीदी को झटका
जितेश की कप्तानी में उतरेगी इंडिया ए
जितेश शर्मा की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम यूएई के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है और इस टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए शायद ही ज्यादा मशक्कत करनी पड़े। भारतीय टीम में नमनधीर, नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा जैसे बल्लेबाज हैं जो अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।
जितेश शर्मा पहली बार इस टूर्नामेंट में इंडिया ए की कप्तानी करने जा रहे हैं और उन पर काफी जिम्मेदारी रहने वाली है। इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी के साथ प्रियांश आर्या कर सकते हैं और कमाल की बात ये है कि ये दोनों बल्लेबाज अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और अगर दोनों चल पड़े तो यूएई का हाल बेहाल कर देंगे।
भारतीय बैटिंग लाइनअप में तीसरे नंबर पर नमनधीर, चौथे नंबर पर नेहल वढेरा, पांचवें स्थान पर कप्तान जितेश शर्मा और फिनिशर के रूप में यानी छठे नंबर पर आशुतोष शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके बाद रमनदीप सिंह और हर्ष दुबे हो सकते हैं। इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज के रूप में सुयांश शर्मा और यश ठाकुर में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है तो वहीं अन्य गेंदबाजों में गुरजपनीत सिंह और विजयकुमार वैश्य हो सकते हैं।
यूएई के खिलाफ मैच के लिए इंडिया ए की प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नमन धीर, नेहल वढेरा, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे,
सुयश शर्मा/यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजयकुमार वैश्य
