एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ बुधवार (14 नवंबर) को वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक के बाद इंडिया ए के कप्तान जितेश शर्मा ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। जितेश ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन ठोककर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 216 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए।
यूएई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ए ने 20 ओवर 4 विकेट पर 297 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने 42 गेंद पर 11 चौके और 15 छक्कों की मदद से 342.86 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए। वह जब बल्लेबाजी करते रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि इंडिया ए 300 से ज्यादा रन बनाएगी। वैभव के आउट होने के बाद जितेश ने सुनिश्चित किया कि इंडिया ए का रन रेट न गिरे।
वैभव ने 32 गेंदों पर ठोका शतक, पंत की बराबरी की, रोहित और मिलर समेत दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड
जितेश ने निभाई फिनिशर की भूमिका
जितेश फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 32 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने बाउंड्री से 68 रन बनाए। जितेश ने 24 गेंद पर छक्के से अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 8 गेंदों पर 31 रन ठोके। जितेश ने वैभव सूर्यवंशी के साथ 8 गेंद पर 16 रनों की साझेदारी की। उन्होंने नेहल वढेरा के साथ 17 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी की। फिर रमनदीप सिंह के साथ 28 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी की।
बिहार के लाल ने दोहा में मचाया तूफान, वैभव सूर्यवंशी ने 305 के स्ट्राइक रेट से ठोका अर्धशतक
इंडिया ए की बल्लेबाजी
इंडिया ए की बल्लेबाजी की बात करें तो वैभव सूर्यवंशी 144 और जितेश शर्मा के नाबाद 83 रन के अलावा नमन धीर ने 34 रन बनाए। नेहल वढेरा ने 14 और प्रियांश आर्या ने 10 रन बनाए। रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई के लिए मुहम्मद फराजुद्दीन, आयान खान और मुहम्मद अरफान ने 1-1 विकेट लिए।
