भारतीय मेन टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड चुन लिया है। साथ ही साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम को चुना गया है। उस टीम की कमान तिलक वर्मा को मिली है। जबकि सबसे बड़ा नाम उसमें इशान किशन का है जिनकी लंबे समय बाद इंडिया की किसी भी टीम में वापसी हुई है।
वहीं आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले चर्चा थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंडिया ए के लिए खेल सकते हैं। मगर इन दोनों खिलाड़ियों का ही नाम इस टीम में शामिल नहीं है। हालांकि, जनसत्ता ने एक रिपोर्ट के हवाले से कुछ देर पहले ही पुष्टि करी थी कि विराट और रोहित साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इस सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे। दोनों खिलाड़ी आधिकारिक वनडे सीरीज में वापसी करते नजर आएंगे।
अभिषेक शर्मा पर भी रहेगी नजर
अभिषेक शर्मा को भी इस वनडे टीम में जगह मिली है। उन्हें भविष्य में वनडे टीम के ओपनर के तौर पर भी देखा जा रहा है। वर्तमान में वह टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। ऐसे में वनडे में जगह बनाने के लिए उनके लिए यह बड़ा मौका होगा। रियान पराग भी इस टीम का हिस्सा हैं जो भारतीय टीम में वापसी की राह कर रहे हैं।
अनाधिकारिक वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे- 13 नवंबर 2025, राजकोट
- दूसरा वनडे- 16 नवंबर 2025, राजकोट
- तीसरा वनडे- 19 नवंबर 2025, राजकोट
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए का स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
