इंडिया ए की टीम ने पहले अनाधिकारिक वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ए को 4 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त भी बना ली है। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे शतकवीर ऋतुराज गायकवाड़। अंत में नितीश कुमार रेड्डी और निशांत सिंधू ने जरूरी पारियां खेलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। अंत में हर्षित राणा ने छक्का लगाकर 49.3 ओवर में टीम को जीत तक पहुंचाया।
इशान-अभिषेक-पराग फ्लाप
वहीं लंबे समय बाद नीली जर्सी में नजर आए इशान किशन कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 21 गेंद पर 17 रन की ही पारी खेली। उनके अलावा टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा वनडे में फिर से फ्लाप रहे और सिर्फ 31 रन ही बना पाए। रियान पराग भी नंबर 3 पर फ्लाप रहे और उन्होंने सिर्फ 8 रन बनाए।
नितीश-निशांत की पारी आई काम
उनके अलावा कप्तान तिलक वर्मा ने पारी को ऋतुराज के साथ संभाला था लेकिन उन्होंने 58 गेंदें खेलीं 39 रन बनाने के लिए और सिर्फ दो चौके लगाए। फिर अंत में नितीश कुमार रेड्डी ने 26 गेंद पर 37 रन की शानदार पारी खेली और तीन चौके व एक छक्का लगाते हुए भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाया। निशांत सिंधू ने भी 26 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाते हुए इस जीत को आसान बनाया। आखिरी 9 ओवर में 67 रन चाहिए थे जब नितीश और निशांत क्रीज पर आए थे लेकिन दोनों ने आसानी से टीम को जीत दिला दी।
ऋतुराज का शानदार शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली। एक छोर से विकेट गिरते गए लेकिन वह क्रीज पर डटे रहे। इस पारी में उन्होंने 129 गेंद पर 117 रन बनाए जिसमें 12 चौके शामिल थे। मगर वह अंत में टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। टियान वान वुरेन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। लेकिन फिर भी उनकी पारी की बदौलत ही भारत ए की टीम जीत तक पहुंची।
पहली पारी में साउथ अफ्रीका ए की वापसी
इससे पहले इस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी साउथ अफ्रीका ए की टीम की बात करें तो उसकी शुरुआत डगमगा गई थी। एक रन पर एक समय टीम के तीन खिलाड़ी आउट हो गए थे। 16 रन पर स्कोर था चार विकेट और 53 रन पर पांच विकेट गिर गए थे। टॉप चार में से तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद डियान फॉरेस्टर, डेलानो पोटगीटर, ब्योर्न फोर्टुइन तीनों ने ही अर्धशतक लगाए।
डियान फॉरेस्टर 83 गेंद में 77, डेलानो पोटगीटर 105 गेंद में 90 और ब्योर्न फोर्टुइन 56 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों की मदद से साउथ अफ्रीका ए ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत संधू, रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे थे।
