India A vs South Africa A ODI Series Details All You Need to Know: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच 13 नवंबर गुरुवार से तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारत की कप्तानी तिलक वर्मा करते नजर आएंगे। वहीं रुतुराज गायकवाड़ उपकप्तान के तौर पर उतरेंगे। इसके अलावा ओपनर अभिषेक शर्मा और वापसी कर रहे इशान किशन के ऊपर सभी कीन नजरें होंगी।

इस सीरीज के बाद कुछ खिलाड़ी वनडे इंटरनेशनल सीरीज में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ नजर आ सकते हैं। 30 नवंबर से यह सीरीज खेली जाएगी और अभी इसके स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है। फिलहाल नजरें इसी सीरीज पर होंगी क्योंकि भारतीय क्रिकेट के कई चमकते सितारे इसमें नजर आने वाले हैं। निश्चित ही हर कोई इस सीरीज से जुड़े कई पहलुओं के बारे में जानना चाहता होगा। तो आइए एक-एक करके सभी जानकारियां देते हैं।

इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे- 13 नवंबर 2025, राजकोट
  • दूसरा वनडे- 16 नवंबर 2025, राजकोट
  • तीसरा वनडे- 19 नवंबर 2025, राजकोट

अभिषेक-रुतुराज, इशान किशन की वापसी; साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग 11

लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारियां:-

  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के मैच कहां खेले जाएंगे?
  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के तीनों मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के मैच कितने बजे शुरू होंगे?
  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।
  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के सभी मैच का टॉस कितने बजे होगा?
  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के तीनों मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।
  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के मैच का लाइव प्रसारण कैसे देख पाएंगे?
  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर नहीं होगा।
  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे?
  • इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख पाएंगे।

कैसा रहेगा राजकोट का मौसम?

राजकोट में तीनों मुकाबले खेले जाएंगे और दोपहर में होंगे। इस दौरान 13 नवंबर, 16 नवंबर और 19 नवंबर को यहां मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। साथ ही 12 नवंबर से 19 नवंबर तक हर दिन राजकोट में तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा। यानी मैच होने के लिए परफेक्ट कंडीशन मिलने वाली हैं।

राजकोट की पिच का क्या है मिजाज?

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों की मददगार कही जाती है। इस पिच को देख सभी बल्लेबाज खुश हो सकते हैं। साथ ही तेज गेंदबाजों को यहां बहुत मदद पिच से नहीं मिलेगी, उन्हें अपने वैरिएशन जैसे स्लो बॉल, कटर आदि पर निर्भर रहना पड़ेगा। स्पिनर्स को जब पिच और गेंद पुरानी होगी तब यहां थोड़ी मदद मिल सकती है। ओवरऑल यह पिच बल्लेबाजों के लिए है और यहां हाई स्कोरिंग मैच भी हो सकता है।

दोनों टीमों के स्क्वाड

इंडिया ए: तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

साउथ अफ्रीका ए: मार्क ऐकरमैन (कप्तान), जॉर्डन हरमैन, सिनेथेम्बा केशिले, जेसन स्मिथ, डेलानो पोटगाइटर, कोडी युसुफ, रुबीन हरमैन, रिवाल्डो मूनसमी, लुआन ड्रे प्रेटोरियस, ओनटाइल बार्टमैन, बीजोर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, शेपो मोरेकि, मिहलाली एमपोन्गवाना, नकाबायोमजी पीटर।