इंडिया ए की टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश से हारकर भले ही बाहर हो गई है। लेकिन एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिला है। वह सेमीफाइनल मुकाबले में 15 गेंद पर 38 रन ही बना पाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे, लेकिन उन्होंने फिर भी अपना जलवा इस टूर्नामेंट में बरकरार रखा। वह सेमीफाइनल मुकाबले के बाद टूर्नामेंट के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए और उन्होंने सबसे ज्यादा छक्के भी इस टूर्नामेंट में अभी तक लगाए।
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- वैभव सूर्यवंशी (इंडिया ए)- 239 रन (चार मैच, 4 पारी)
- माज सदाकत (पाकिस्तान ए)- 235 रन (चार मैच, 4 पारी)
- हबीबुर रहमान सोहन (बांग्लादेश ए)- 202 रन (चार मैच, 4 पारी)
- जितेश शर्मा (इंडिया ए)- 125 रन (चार मैच, 4 पारी)
- नमन धीर (इंडिया ए)- 106 रन (चार मैच, 4 पारी)
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
- वैभव सूर्यवंशी (इंडिया ए)- 22 छक्के (चार मैच)
- हबीबुर रहमान सोहन (बांग्लादेश ए)- 19 छक्के (चार मैच)
- माज सदाकत (पाकिस्तान ए)- 18 छक्के (चार मैच)
- जितेश शर्मा (इंडिया ए)- 8 छक्के (चार मैच)
- सोहैब खान (यूएई)- 7 छक्के (तीन मैच)
कैसे भारत को सेमीफाइनल में मिली हार?
यह रोमांचक मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर तक गया और अंत में सुपर ओवर जीतते हुए बांग्लादेश की टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 195 का टारगेट मिला था। भारत ए ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए और मैच टाई हो गया।
295 रन, 19 विकेट, एशेज की हुई खतरनाक शुरुआत; मिचेल स्टार्क के बाद बेन स्टोक्स ने भी खोला ‘पंजा’
फिर भारतीय टीम ने सुपर ओवर में पहली दो गेंद पर ही दो विकेट गंवा दिए। रिपोन मोंडल ने बांग्लादेश के लिए दोनों विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने भी सुयस शर्मा के सामने पहली गेंद पर विकेट गंवाया। उसके बाद दूसरी गेंद वाइड हो गई और 1 रन बनाते ही बांग्लादेश ए ने एक विकेट से सुपर ओवर जीत लिया और फाइनल का टिकट पक्का किया।
