India A vs Bangladesh A Semifinal, Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया ए का सामना बांग्लादेश ए से हो रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाए और ओपनर हबीबुर रहमान सोहन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अब भारत ए को फाइनल में पहुंचने के लिए 195 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा। बांग्लादेश ए ने पहली पारी में 6 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए।
बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी थी और पहले 4 ओवर में ही रन रेट 10 के पार था। इसके बाद मिडिल ओवर्स में बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई और देखते ही देखते 130 रन पर 6 विकेट गिर गए थे। इसके बाद 19वें ओवर में नमन धीर के ऊपर मेहेरोब ने 28 रन मारते हुए स्कोर 170 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 18 गेंद पर 48 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। एक समय लग रहा था कि स्कोर 160 तक रहेगा लेकिन मेहेरोब की पारी ने मैच को अब रोमांचक मोड़ पर ला दिया है।
आखिरी दो ओवर में बने 50 रन
भारतीय गेंदबाजों ने 18 ओवर तक मैच पर अपना कंट्रोल रखा था। लेकिन 19वें ओवर में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी नमन धीर के ऊपर मेहेरोब ने 28 रन मारे और यहां से बांग्लादेश की टीम को मोमेंटम मिल गया। फिर आखिरी 20वें ओवर में विजय कुमार वैशाख ने 22 रन खर्च किए और बांग्लादेश ने एक मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। 17 ओवर में बांग्लादेश के 133 रन थे। आखिरी 18 गेंद पर 61 और आखिरी 12 गेंद पर टीम ने 50 रन बटोरे। मेहेरोब के अलावा यासिर अली ने 9 गेंद पर नाबाद 17 रन की पारी खेली।
IND A vs BAN A Semi Final Asia Cup Rising Stars 2025, Live Score: Watch Here
बांग्लादेश के दोनों ओपनर्स हबीबुर और जीशान आलम ने भारतीय गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी थी। 4.2 ओवर में 43 रन की इस पार्टनरशिप को गुरजपनीत सिंह ने तोड़ा और जीशान को 26 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। उसके बाद जावाद अबरार ने धीमी बल्लेबाजी की और 19 गेंद पर 13 रन बनाकर रमनदीप सिंह का शिकार बने। इसके बाद कप्तान हैदर अली भी 10 गेंद पर 9 रन बना पाए और हर्ष दुबे का शिकार बने।
Pakistan A vs Sri Lanka A 2nd Semi-Final LIVE Score, Asia Cup Rising Stars 2025: Watch Here
अबु हैदर रोनी खाता भी नहीं खोल पाए और सुयश शर्मा ने उन्हें पवेलियन भेजा। 119 रन पर बांग्लादेश ने चार विकेट गंवा दिए और टीम के रनों की रफ्तार भी थम गई। लेकिन हबीबुर रहमान एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने 46 गेंद पर 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद गुरजपनीत सिंह ने अपनी धीमी गेंद से उनकी पारी का अंत कर दिया। फिर यहां से शुरू हुआ मेहेरोब का शो और 7वें विकेट के लिए यासिर के साथ उन्होंने नाबाद 64 रन की पार्टनरशिप की। अब भारत को जीत दर्ज करने के लिए 195 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।
