Asia Cup Rising Stars: शुक्रवार को एशिया कप राइजिंग स्टार्स सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए के हाथों सुपर ओवर में इंडिया ए के हारने के बाद इस बात पर बहुत सारे सवाल उठे कि बिग हिटर वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में बैटिंग के लिए क्यों नहीं भेजा गया। भारत के पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश उन लोगों में से एक थे जिन्होंने सुपर ओवर में सूर्यवंशी को बाहर रखने के भारत के फैसले पर हैरानी जताई।
वैभव को सुपर ओवर में नहीं भेजने पर भड़का पूर्व भारतीय खिलाड़ी
डोडा गणेश ने X पर पोस्ट किया कि सुपर ओवर में वैभव सूर्यवंशी को बैटिंग के लिए नहीं भेजा, ये लोग क्या स्मोक कर रहे हैं। सुपर ओवर में भारत की इनिंग्स की शुरुआत में बहुत लोग हैरान रह गए जब वैभव सूर्यवंशी के टीम में होने पर जितेश शर्मा और रमनदीप सिंह बीच में ही आउट हो गए।
इंडिया ए का ये फैसला गलत साबित हुआ जब रिपन मोंडोल ने पहली ही गेंद पर जबरदस्त यॉर्कर से जितेश शर्मा को आउट कर दिया। इसके बाद भारत ने आशुतोष शर्मा को बीच में भेजने का फैसला किया जिन्हें ज़वाद अबरार ने एक्स्ट्रा कवर एरिया में कैच कर लिया जिससे भारत सुपर ओवर में 0 रन बना सका।
बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 1 रन चाहिए था और ऐसा लग रहा था कि भारत चमत्कार कर सकता है जब सुयश शर्मा ने पहली ही गेंद पर यासिर अली का विकेट ले लिया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि सुयश ने अगली ही गेंद पर वाइड फेंकी जिससे मैच काफी निराशाजनक तरीके से खत्म हुआ और बांग्लादेश फाइनल में पहुंच गया।
