क्रिकेट के लिहाज से फरवरी 2025 में काफी बिजी शेड्यूल है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज है। उसके बाद दुनिया के शीर्ष 8 देशों का एकदिवसीय टूर्नामेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज खेलेगी।

इसके अलावा 14 फरवरी से महिला प्रीमियर लीग की भी शुरुआत हो जाएगी। इसके अलावा जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल की सीरीज भी खेली जानी है। 30 जनवरी से नीदरलैंड्स, नेपाल और थाइलैंड की महिला टीमों के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज भी शुरू हो चुकी है, 7 फरवरी तक चलेगी। नीचे फरवरी 2025 में होने वाले क्रिकेट मुकाबलों का पूरा शेड्यूल दिया गया है।

नीदरलैंड्स, नेपाल और थाइलैंड त्रिकोणीय टी20 सीरीज का शेड्यूल

तिथि, दिनमैच डिटेल्सस्टेडियमसमय (भारतीय समयानुसार)
01 फरवरी, रविवारनेपाल वुमन बनाम थाइलैंड वुमन, तीसरा मैचत्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान, कीर्तिपुरथाइलैंड वुमन 4 विकेट से जीती
02 फरवरी, रविवारनीदरलैंड्स वुमन बनाम नेपाल वुमन, चौथा मैचत्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान, कीर्तिपुरनीदरलैंड्स वुमन 15 रन से जीती
03 फरवरी, सोमवारथाइलैंड वुमन बनाम नीदरलैंड्स वुमन, पांचवां मैचत्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान, कीर्तिपुरथाइलैंड वुमन 17 रन से जीती
04 फरवरी, मंगलवारनीदरलैंड्स वुमन बनाम थाइलैंड वुमन, छठा मैचत्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान, कीर्तिपुरदोपहर 12 बजे से
05 फरवरी, बुधवारनेपाल वुमन बनाम नीदरलैंड्स वुमन, सातवां मैचत्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान, कीर्तिपुरदोपहर 12 बजे से
06 फरवरी, गुरुवारनेपाल वुमन बनाम थाइलैंड वुमन, आठवां मैचत्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान, कीर्तिपुरदोपहर 12 बजे से
07 फरवरी, शुक्रवारनीदरलैंड्स वुमन बनाम थाइलैंड वुमन, नौवां मैचत्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान, कीर्तिपुरदोपहर 12 बजे से

हंगरी, माल्टा, ऑस्ट्रिया त्रिकोणीय टी20 सीरीज का शेड्यूल

तिथि, दिनमैच डिटेल्सस्टेडियमसमय (भारतीय समयानुसार)
03 फरवरी, सोमवारहंगरी बनाम माल्टा, पहला मैचमार्सा स्पोर्ट्स क्लब, मार्सादोपहर 1:30 बजे से
माल्टा बनाम ऑस्ट्रिया, दूसरा मैचमार्सा स्पोर्ट्स क्लब, मार्साशाम 5:30 बजे से
04 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रिया बनाम हंगरी, तीसरा मैचमार्सा स्पोर्ट्स क्लब, मार्सादोपहर 1:30 बजे से
माल्टा बनाम हंगरी, चौथा मैचमार्सा स्पोर्ट्स क्लब, मार्साशाम 5:30 बजे से
05 फरवरी, बुधवारऑस्ट्रिया बनाम माल्टा, पांचवां मैचमार्सा स्पोर्ट्स क्लब, मार्सादोपहर 1:30 बजे से
हंगरी बनाम ऑस्ट्रिया, छठा मैचमार्सा स्पोर्ट्स क्लब, मार्साशाम 5:30 बजे से

भारत बनाम इंग्लैंड एकदिवसीय सीरीज का शेड्यूल

तिथि, दिनमैच डिटेल्सस्टेडियमसमय (भारतीय समयानुसार)
06 फरवरी, गुरुवारभारत बनाम इंग्लैंड, पहला एकदिवसीय मैचविदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुरदोपहर 1:30 बजे से
09 फरवरी, रविवारभारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा एकदिवसीय मैचबाराबती स्टेडियम, कटकदोपहर 1:30 बजे से
12 फरवरी, बुधवारभारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा एकदिवसीय मैचनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 1:30 बजे से

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज का शेड्यूल

तिथि, दिनमैच डिटेल्सस्टेडियमसमय (भारतीय समयानुसार)
06 फरवरी, गुरुवार
से 10 फरवरी, सोमवार
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट मैचगॉल इंटरनेशनल स्टेडियम, गॉलसुबह 10 बजे से
12 फरवरी, बुधवारश्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला एकदिवसीय मैचआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोसुबह 9:30 बजे से
14 फरवरी, शुक्रवारश्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा एकदिवसीय मैचआर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोसुबह 9:30 बजे से

जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड एकदिवसीय और टी20 सीरीज का शेड्यूल

तिथि, दिनमैच डिटेल्सस्टेडियमसमय (भारतीय समयानुसार)
06 फरवरी, गुरुवार
से फरवरी 10, सोमवार
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंडक्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायोदोपहर 1:30 बजे से
14 फरवरी, शुक्रवारजिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, पहला एकदिवसीयहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेदोपहर 1:00 बजे से
16 फरवरी, रविवारजिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, दूसरा एकदिवसीयहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेदोपहर 1:00 बजे से
18 फरवरी, मंगलवारजिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, तीसरा एकदिवसीयहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेदोपहर 1:00 बजे से
22 फरवरी, शनिवारजिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, पहला टी20 इंटरनेशनलहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेशाम 5 बजे से
23 फरवरी, रविवारजिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, दूसरा टी20 इंटरनेशनलहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेशाम 5 बजे से
25 फरवरी, मंगलवारजिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड, तीसरा टी20 इंटरनेशनलहरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारेशाम 5 बजे से

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका त्रिकोणीय वनडे सीरीज का शेड्यूल

तिथि, दिनमैच डिटेल्सस्टेडियमसमय (भारतीय समयानुसार)
08 फरवरी, शनिवारपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, पहला एकदिवसीय मैचगद्दाफी स्टेडियम, लाहौरदोपहर 2:30 बजे से
10 फरवरी, सोमवारन्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा एकदिवसीय मैचगद्दाफी स्टेडियम, लाहौरसुबह 10:00 बजे से
12 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा एकदिवसीय मैचनेशनल स्टेडियम, कराचीदोपहर 2:30 बजे से
14 फरवरी, शुक्रवारTBC vs TBC, फाइनलनेशनल स्टेडियम, कराचीदोपहर 2:30 बजे से

महिला प्रीमियर लीग 2025 का पूरा शेड्यूल

तिथि, दिनमैच डिटेल्सस्टेडियमसमय (भारतीय समयानुसार)
14 फरवरी, शुक्रवारगुजरात जायंट्स वुमन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन, पहला मैचकोतांबी स्टेडियम, वडोदराशाम 7:30 बजे से
15 फरवरी, शनिवारमुंबई इंडियंस वुमन बनाम दिल्ली कैपिटल्स वुमन, दूसरा मैचकोतांबी स्टेडियम, वडोदराशाम 7:30 बजे से
16 फरवरी, रविवारगुजरात जायंट्स वुमन बनाम यूपी वारियर्स वुमन, तीसरा मैचकोतांबी स्टेडियम, वडोदराशाम 7:30 बजे से
17 फरवरी, सोमवारदिल्ली कैपिटल्स वुमन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन, चौथा मैचकोतांबी स्टेडियम, वडोदराशाम 7:30 बजे से
18 फरवरी, मंगलवारगुजरात जायंट्स वुमन बनाम मुंबई इंडियंस वुमन, पांचवां मैचकोतांबी स्टेडियम, वडोदराशाम 7:30 बजे से
19 फरवरी, बुधवारयूपी वारियर्स वुमन बनाम दिल्ली कैपिटल्स वुमन, छठा मैचकोतांबी स्टेडियम, वडोदराशाम 7:30 बजे से
21 फरवरी, शुक्रवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम मुंबई इंडियंस वुमन, सातवां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुशाम 7:30 बजे से
22 फरवरी, शनिवारदिल्ली कैपिटल्स वुमन बनाम यूपी वारियर्स वुमन, 8वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुशाम 7:30 बजे से
24 फरवरी, सोमवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम यूपी वारियर्स वुमन, 9वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुशाम 7:30 बजे से
25 फरवरी, मंगलवारदिल्ली कैपिटल्स वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन, 10वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुशाम 7:30 बजे से
26 फरवरी, बुधवारमुंबई इंडियंस वुमन बनाम यूपी वारियर्स वुमन, 11वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुशाम 7:30 बजे से
27 फरवरी, गुरुवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन, 12वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुशाम 7:30 बजे से
28 फरवरी, शुक्रवारदिल्ली कैपिटल्स वुमन बनाम मुंबई इंडियंस वुमन, 13वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुशाम 7:30 बजे से
01 मार्च, शनिवाररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन बनाम दिल्ली कैपिटल्स वुमन, 14वां मैचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुशाम 7:30 बजे से
03 मार्च, सोमवारयूपी वारियर्स वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन, 15वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊशाम 7:30 बजे से
06 मार्च, गुरुवारयूपी वारियर्स वुमन बनाम मुंबई इंडियंस वुमन, 16वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊशाम 7:30 बजे से
07 मार्च, शुक्रवारगुजरात जायंट्स वुमन बनाम दिल्ली कैपिटल्स वुमन, 17वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊशाम 7:30 बजे से
08 मार्च, शनिवारयूपी वारियर्स वुमन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन, 18वां मैचभारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊशाम 7:30 बजे से
10 मार्च, सोमवारमुंबई इंडियंस वुमन बनाम गुजरात जायंट्स वुमन, 19वां मैचब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबईशाम 7:30 बजे से
11 मार्च, मंगलवारमुंबई इंडियंस वुमन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वुमन, 20वां मैचब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबईशाम 7:30 बजे से
13 मार्च, गुरुवारTBC vs TBC, एलिमिनेटरब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबईशाम 7:30 बजे से
15 मार्च, शनिवारTBC vs TBC, फाइनलब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबईशाम 7:30 बजे से

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

तिथि, दिनमैच डिटेल्सस्टेडियमसमय (भारतीय समयानुसार)
फरवरी 19, बुधवारपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, पहला मैच, ग्रुप Aनेशनल स्टेडियम, कराचीदोपहर 2:30 बजे से
फरवरी 20, गुरुवारबांग्लादेश बनाम भारत, दूसरा मैच, ग्रुप Aदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईदोपहर 2:30 बजे से
फरवरी 21, शुक्रवारअफगानिस्तान बना साउथ अफ्रीका, तीसरा मैच, ग्रुप Bनेशनल स्टेडियम, कराचीदोपहर 2:30 बजे से
फरवरी 22, शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, चौथा मैच, ग्रुप Bगद्दाफी स्टेडियम, लाहौरदोपहर 2:30 बजे से
फरवरी 23, रविवारपाकिस्तान बनाम भारत, पांचवां मैच, ग्रुप Aदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईदोपहर 2:30 बजे से
फरवरी 24, सोमवारबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, छठा मैच, ग्रुप Aरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडीदोपहर 2:30 बजे से
फरवरी 25, मंगलवारऑस्ट्रेलिया बना साउथ अफ्रीका, सातवां मैच, ग्रुप Bरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडीदोपहर 2:30 बजे से
फरवरी 26, बुधवारअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, आठवां मैच, ग्रुप Bगद्दाफी स्टेडियम, लाहौरदोपहर 2:30 बजे से
फरवरी 27, गुरुवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, नौवां मैच, ग्रुप Aरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडीदोपहर 2:30 बजे से
फरवरी 28, शुक्रवारअफगानिस्तान बना ऑस्ट्रेलिया, दसवां मैच, ग्रुप Bगद्दाफी स्टेडियम, लाहौरदोपहर 2:30 बजे से
मार्च 01, शनिवारसाउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 11वां मैच, ग्रुप Bनेशनल स्टेडियम, कराचीदोपहर 2:30 बजे से
मार्च 02, रविवारन्यूजीलैंड बनाम भारत, 12वां मैच, ग्रुप Aदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईदोपहर 2:30 बजे से
मार्च 04, मंगलवारTBC vs TBC, पहला सेमीफाइनल (A1 v B2)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबईदोपहर 2:30 बजे से
मार्च 05, बुधवारTBC vs TBC, दूसरा Semi-Final (B1 v A2)गद्दाफी स्टेडियम, लाहौरदोपहर 2:30 बजे से
मार्च 09, रविवारTBC vs TBC, फाइनलअभी तय नहींदोपहर 2:30 बजे से