भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम तो कई रिकॉर्ड्स हैं। कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिन्हें तोड़ने के लिए किसी भी क्रिकेटर को सालों लग जाएंगे। आज से ठीक 19 साल पहले आज ही के दिन इस स्टार क्रिकेटर ने एक और बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया था। 28 अक्टूबर 1998 के दिन सचिन तेंदुलकर ने विल्स इंटरनेशनल कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी। ढाका में आयोजित हुए इस मैच में सचिन के दम पर ही टीम इंडिया ने सेमी फाइनल में एंट्री मारी थी। इस मैच में सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजरुद्दीन ज्यादा देर तक मैदान में टिक नहीं सके थे और आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, तब भारत की सारी उम्मीदें सचिन पर ही टिकी थीं और सचिन लोगों की उम्मीदों पर एक बार फिर खरा उतरे थे।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 128 गेंदों में 141 रन बनाए थे। सचिन की इस धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने आठ विकेल के नुकसान पर 307 रन बनाए थे। बता दें कि उन्होंने 13 चौक्कों और 3 छक्कों के दम पर ये 141 रन बनाए थे। इस मैच में राहुल द्रविड़ ने भी 48 रन और अजय जडेजा ने 71 रन बनाए थे।

ये तो बात हो गई बल्लेबाजी की, इसी मैच में सचिन ने फील्डिंग में भी कमाल कर दिखाया था। बड़े रनों का पीछा करने के लिए दूसरी पारी में मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत में तो बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन सचिन के सामने टीम ऑस्ट्रेलिया ज्यादा देर टिक नहीं सकी। मास्टर ब्लास्टर ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट भी चटकाए थे।

उस दौरान ‘मैन विद द गोल्डन आर्म्स’ के नाम से मशहूर सचिन ने कठिन समय में ऑस्ट्रेलिया के विकेट झटकते हुए भारत को सेमी फाइनल में एंट्री दिलवाई थी। तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी के दम पर माइकल बेवन को आउट किया, फिर स्टीव वॉ को पवेलियन पहुंचाया था। डेमियन मार्टिन और ब्रेड यंग का विकेट भी चटकाया था। तेंदुलकर की गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने इस मैच को 44 रनों से जीता था।