West Indies Masters vs South Africa Masters: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20, 2025 के 14वें मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 5 विकेट पर 200 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी लेंडल सिमंस ने तूफानी शतक जड़ा। उन्होंने 59 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। 183.05 के स्ट्राइक रेट वाली पारी में सिमंस ने 5 चौके और 13 छक्के लगाए। लेंडल सिमंस ने इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। हालांकि, शतक से चूक गए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में सिमंस ने 44 गेंद पर 8 छक्के और 6 चौके की मदद से 94 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 213.64 का था। साउथ अफ्रीका मास्टर्स ने उदयपुर के शहीद वीर नारायम सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

ब्रायन लारा के साथ 129 रन की साझेदारी

वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ड्वेन स्मिथ और विलियम पर्किंस 5-5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ब्रायन लारा और लेंडल सिमंस के बीच 129 रन की साझेदारी हुई। ब्रायन लारा ने 34 गेंद पर 29 रन बनाए। अश्ले नर्स बगैर खाता खोले आउट हुए।

चैडविक वॉल्टन की तूफानी बल्लेबाजी

इसके अलावा चैडविक वॉल्टन ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 12 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 316.67 का रहा। नरसिंह देवनारायण ने नाबाद 1 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए गार्नेट क्रूगर और मखाया एंटिनी ने 2-2 विकेट लिए। रेयान मैकलारेन ने 1 विकेट लिए।

वेस्टइंडीज मास्टर्स की प्लेइंग 11

ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेट कीपर), नरसिंह देवनारायण, ब्रायन लारा (कप्तान), एश्ले नर्स, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल

साउथ अफ्रीका मास्टर्स की प्लेइंग 11

हाशिम अमला, रिचर्ड लेवी (विकेटकीपर), अलविरो पीटरसन, जैक्स रुडोल्फ, फरहान बेहार्डियन, जैक्स कैलिस (कप्तान), डेन विलास, रयान मैकलारेन, थांडी तशबालाला, गार्नेट क्रूगर, मखाया एंटिनी।