आईपीएल में विराट कोहली से भिड़ने वाले अफगानिस्तानी खिलाड़ी नवीन उल हक पर 20 महीने का बैन लगा है। यह बैन यूएई की आईएलटी20 लीग ने लगाया है। नवीन पर लीग के नियमों का उल्लंघन के कारण बैन लगा है। वह इस लीग के आने वाले दो सीजन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

नवीन उल हक पर 20 महीने का बैन

नवीन उल हक इस लीग में शाहरजाह वॉरियर्स की ओर से खेलते हैं। उन्होंने अपनी टीम के साथ दूसरे सीजन के लिए रिटेंशन नोटिस साइन करने से मना कर दिया। इसी वजह से उनपर 20 महीने का बैन लगा दिया गया है। नवीन साल 2024-2025 में इस लीग में शामिल नहीं हो सकेंगे।

साइन नहीं किया रिटेंशन नोटिस

वॉरियर्स ने नवीन से पहले सीजन के ही नियम और शर्तों पर रिटेंशन नॉटिस साइन करने को कहा था। जब अफगानिस्तानी ऑलराउंडर से इनकार कर दिया तो उन्होंने आईएलटी20 से मामले में दखल देने को कहा। पहले आईएलटी20 ने मिडिएटर बनकर सुलह की कोशिश की लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो लीग की अनुशासन समिति ने फैसला लिया। उन्होंने कहा, ‘हम इस फैसले को सुनाते हुए गर्व महसूस नहीं कर रहें लेकिन हर पार्टी को अपने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का पालन करना चाहिए। नवीन उल हक ऐसा करने में नाकाम रहे हैं और इस वजह से उनपर 20 महीने का बैन लगाया जा रहा है।’

एसए20 खेलेंगे नवीन उल हक

नवीन इस फैसले से ज्यादा निराश नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका एसए20 लीग की टीम डरबन सुपर जायंट्स के साथ करार साइन कर लिया है। यह टीम उसी ग्रुप की है जो कि आईपीएल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक हैं। यह लीग उसी समय पर खेली जाएगी जब आईएलटी20 लीग खेली जाती है।

नवीन उल हक आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं। इसी साल लीग में खेलते हुए वह भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भिड़ गए थे। इसी कारण काफी विवाद हुआ था। एलएसजी के तत्कालीन मेंटॉर गौतम गंभीर ने इस मामले में भी नवीन का साथ दिया था।