दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एक लीग मैच के दौरान नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच जमकर कहासुनी हुई और ये कहासुनी तीखी बहस में बदल गई। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को दंडित भी किया गया, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। इस घटना के बाद नितीश राणा ने साफ कर दिया कि अगर कोई उन्हें छेड़ेगा तो वो उसे छोड़ने वालों में से नहीं हैं।
कोई छेड़े तो चुपचाप बैठने वाला नहीं हूं
इंडिया टुडे के मुताबिक नितीश राणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बात ये नहीं है कि कौन सही है या कौन गलत। वो अपनी टीम के लिए मैच जीतने आए थे और मैं अपनी टीम के लिए, लेकिन क्रिकेट के खेल का सम्मान करना मेरी जिम्मेदारी है और उनकी भी। उन्होंने ही इसकी शुरुआत की थी, मैं ये नहीं कहूंगा कि कैसे या क्या हुआ, क्योंकि ये सही नहीं होगा।
नीतिश राणा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि लेकिन हां, अगर कोई मुझे छेड़ता है या मेरे सामने आता है, तो मैं चुपचाप बैठने वाला नहीं हूं क्योंकि मैंने हमेशा इसी तरह क्रिकेट खेला है। अगर कोई मुझे छेड़ता है और उन्हें लगता है कि वे मुझे उकसाकर आउट कर देंगे, तो मैं भी छक्के से जवाब दे सकता हूं। दिग्वेश राठी की गेंद पर जो कुछ हुआ वो इसका ही उदाहरण था।
कोई कुछ कहे तो जबाव देना जरूरी
नितीश ने कहा कि जो शुरू करता है उसे खत्म करना भी उसी के हाथ में होता है। मैं अब तक कई झगड़ों में पड़ चुका हूं और ऐसा नहीं है कि मैंने कभी लड़ाई नहीं की, लेकिन आज तक मैंने कभी किसी चीज की शुरुआत नहीं की। हां अगर कोई मुझसे पहले कुछ कहता है तो मैं हमेशा जवाब देता हूं और यही मेरा तरीका है। मेरी परवरिश इसी तरह हुई है साथ ही मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि अगर आप गलत नहीं हैं, तो आपको अपने लिए खड़ा होना चाहिए और मैं ठीक यही करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।