भारत के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल में खेले गए मैच में क्या ऑस्ट्रेलिया लेग स्पिनर एडम जंपा ने बॉल टेंपरिंग की? यह सवाल सोशल मीडिया पर जैंपा का एक वीडियो वायरल होने के बाद खेल प्रेमी उठा रहे हैं। वीडियो में जैंपा अपनी जेब में से कुछ चीज बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वो बॉल को रगड़ रहे हैं।
इस वीडियो के बाद से एक बार फिर सैंडपेपरगेट की यादें ताजा हो गई हैं। जैंपा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर ने सैंडपेपर 2.0 होने की आशंका व्यक्त की। यूजर @samwalker_0207 ने लिखा, ये क्या है?? एडम जैंपा क्या सैंडपेपर 2.0 कर रहे हैं। वहीं @qayyum0509 यूजर ने लिखा कि देखिए एडम जैंपा क्या कर रहे हैं? यह संदेहास्पद है।
यूजर @abhishe31783792 ने लिखा एडम जैंपा के पॉकेट में कुछ है जिसे उन्होंने बॉल पर प्रयोग करने के बाद रखा है। साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में कैमरून बैंक्रॉफ्ट, डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ को बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया था। इस मामले में बैंक्रॉफ्ट को 9 माह के लिए प्रतिबंधित किया गया था। वहीं स्मिथ और वार्नर पर एक महीने का बैन लगा था।
#CWC19 –Adam Zampa pockets something after using it on ball @ICC @BCCI pic.twitter.com/KUEDoaTptW
— Abhishek Kumar (@abhishe31783792) June 9, 2019
नहीं मिला कोई विकेटः इससे पहले बॉलिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैंपा को कोई विकेट नहीं मिला। कप्तान स्मिथ ने जैंपा को 12वें ओवर में आक्रमण पर लगाया। जैंपा ने भारत के खिलाफ 6 ओवर बॉलिंग में 50 रन खाए। जैंपा की भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से पिटाई के बाद ऑस्ट्रेलियाई एरोन फिंच ने उनसे कोटे के 10 ओवर की बॉलिंग पूरी नहीं कराई।
इससे पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में जैंपा ने 4 विकेट हासिल किए थे। जैंपा भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन के खिलाफ बिल्कुल भी लय में नहीं दिखाई दिए। वहीं अन्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों के सामने असहाय दिखाई दिए।
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी के अगुवा मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 74 रन खर्च किए। उन्हें सिर्फ एक ही विकेट से संतोष करना पड़ा। वहीं पैट कमिंस ने भी 10 ओवर में 55 रन दिए। उन्हें भी एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा। पिछले मैच में 92 रनों की पारी खेलने वाले नॉथन कूल्टर नाइल ने इस मैच में 10 ओवर में 63 रन देकर रोहित शर्मा को विकेट कीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।
