भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में  भारत ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान के शानदार गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस दिखाई पड़े। साउथम्प्टन के रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। मुजीब उर रहमान रोहित शर्मा को एक रन पर बोल्ड कर अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद मोहम्मद नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने की कोशिश में केएल राहुल हज़रतुल्लाह जाज़ई को एक आसान सा कैच दे बैठे। केएल राहुल 53 गेंदों में सिर्फ 30 रन बना सकें।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और टीम ने 20 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह जाज़ई का विकेट खो दिया। भारत ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रन से मात दे दी। इस मैच में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली। अफगानिस्तान की टीम 213 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

शमी की हैट्रिक: मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं इससे पहले 1987 में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हैट्रिक ली थी चेतन शर्मा वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ कुल 9.5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 40 रन देकर 4 विकेट झटके। इस पारी में उन्होंने एक ओर मेडन भी फेंका। वहीं, आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ना केवल हैट्रिक ली बल्कि टीम इंडिया को एक रोमांचक मैच में जीत भी दिलाई। इसके अलावा  टीम इंडिया वर्ल्ड कप में 50 या उससे ज्यादा मैं जीतने वाली तीसरी टीम बनी अब तक सिर्फ आस्ट्रेलिया(67) और न्यूजीलैंड(52) ही यह उपलब्धि अपने नाम कर पाई हैंl

इससे पहले चेतन शर्मा, 1987,सकलेन मुश्ताक, 1999,चमिंडा वास, 2003,ब्रेट ली, 2003 सहित कई और गेंदबाजों ने विश्व कप में अपने नाम हैट्रिक की है।