भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बल्लेबाजी करने के बाद अंगूठे की चोट के कारण रविवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण नहीं कर सके। धवन के नाथन कोल्टर नाइल की गेंद पर बायें हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी जिसके लिये चिकित्सीय उपचार करवाना पड़ा।
फिजियो पैट्रिक फरहार्ट ब्रेक के दौरान उनकी जांच करते रहे जिससे उन्होंने 109 गेंद में 117 रन की पारी खेली। उनके अंगूठे पर टेप लगी हुई थी और ऐहतियातन आस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उन्होंने क्षेत्ररक्षण नहीं किया। रविंद्र जडेजा उनकी जगह क्षेत्ररक्षण करने उतरे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शतक और शीर्ष क्रम की उम्दा बल्लेबाजी से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप लीग मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 352 रन बनाए।
धवन ने 109 गेंद में 16 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेलने के अलावा साथी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (57) के साथ पहले विकेट के लिए 127 और कप्तान विराट कोहली (82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।
कोहली ने हार्दिक पंड्या (27 गेंद में 48 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 9 . 5 ओवर में 81 रन और महेंद्र सिंह धोनी (14 गेंद में 27 रन) के साथ 37 रन की तेजतर्रार साझेदारी की जिससे भारत अंतिम 10 ओवर में 116 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम की ओर से विश्व कप का सर्वाधिक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। कोहली ने 77 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और चार चौके मारे। आस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 62 रन देकर दो विकेट चटकाए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद शिखर और रोहित ने शतकीय साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। शिखर और रोहित ने सतर्क शुरुआत की जिससे भारतीय टीम पहले सात ओवर में 22 रन ही जोड़ सकी। रोहित इस बीच दो रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मिशेल स्टार्क (74 रन पर एक विकेट) के पारी के दूसरे ओवर में ही नाथन कोल्टर नाइल (63 रन पर एक विकेट) ने शार्ट मिडविकेट पर उनका कैच टपका दिया।
धवन ने पांचवें ओवर में पैट कमिंस (55 रन पर एक विकेट) पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर कोल्टर नाइल का स्वागत तीन चौकों के साथ किया। भारत ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 41 रन बनाए। धवन इस बीच पैर की जकड़न से परेशान रहे और फिजियो को मैदान पर उनके उपचार के लिए आना पड़ा। पहला पावरप्ले पूरा होने के बाद रोहित और शिखर ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की। रोहित ने लेग स्पिनर एडम जंपा और कामचलाऊ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल पर चौके जड़े और इस दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने।

