भारतीय टीम की वर्ल्ड कप 2019 की जर्सी शुक्रवार को हैदराबाद लांच की गई। इस अवसर पर एमएस धोनी, कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज मौजूद रहे। टीम इंडिया की जर्सी को नाईकी ने बनाया है। जर्सी के कॉलर के नीच तीन स्टार बने हैं, जो भारत द्वारा जीते गए 3 वर्ल्ड कप खिताब को दर्शाते हैं।
धोनी से जब भारतीय जर्सी से जुड़ी याद को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है जो हमें मिली है। सिर्फ यही नहीं। प्रत्येक द्विपक्षीय सीरीज में खेलना, सभी प्रारूपों में नंबर एक पर पहुंचना ये सभी प्रेरणादायी तत्व इससे जुड़े हैं।”
A better look at India’s new ODI jersey…pic.twitter.com/nKwYjcMvdj
— Chetan Narula (@chetannarula) March 1, 2019
धोनी ने पूरे सम्मान के साथ 1983 की कपिल की अगुवाई वाली टीम वर्ल्ड कप में जीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “पुरानी यादों को ताजा करना अच्छा लगता है। वर्ल्ड कप 1983 के दौरान हम काफी युवा थे। बाद में हमने वीडियो देखे कि किस तरह से हर कोई जश्न मना रहा था। हमने 2007 वर्ल्ड टी-20 का खिताब जीता। यह अच्छा है कि हमने उस विरासत को आगे बढ़ाया और उसे भावी पीढ़ी को सौंपा।”
And here’s the new Team India ODI jersey… pic.twitter.com/mp7Lw75W1H
— Chetan Narula (@chetannarula) March 1, 2019
धोनी ने कहा, “उम्मीद है कि नई जर्सी कई वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी लेकिन हमें अपनी निरंतरता पर गर्व है। इस जर्सी के साथ एक महत्व और सम्मान जुड़ा हुआ है। सभी को इसका अहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।”
