World Cup 2019 Most Wickets, Leading & Highest Wicket taker bowler: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने 27 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले उसने 1992 में वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था, लेकिन तब पाकिस्तान के हाथों उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, मुकाबला गंवाने के कारण ऑस्ट्रेलिया का लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया। हालांकि, उसके गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक व्यक्तिगत उपलब्धि जरूर अपने नाम की। उनके इस विश्व कप में 27 विकेट हो गए। वे एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने ही देश के ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा। मैक्ग्रा ने 2007 के विश्व कप में 26 विकेट लिए थे। स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उनके बाद ब्रेट ली हैं। ब्रेट ली ने वर्ल्ड कप के 17 मैच में 35 विकेट लिए थे।

हालांकि, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब भी मैक्ग्रा के ही नाम है। मैक्ग्रा ने 1996 से 2007 के दौरान विश्व कप के 39 मैच खेले और 18.19 के औसत और 3.96 के इकॉनमी से 71 विकेट लिए हैं। स्टार्क ने अपना पहला वर्ल्ड कप 2015 में खेला था। तब उन्होंने 22 विकेट लिए थे। वे पिछले विश्व कप में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर थे। हालांकि, यदि वे इस विश्व कप में एक विकेट और ले लेते तो वर्ल्ड कप में ओवरऑल 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन जाते।

स्टार्क वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उनसे आगे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और पाकिस्तान के वसीम अकरम हैं। मुरलीधरन ने 1996-2011 के दौरान विश्व कप के 40 मैच में 19.63 के औसत और 3.88 के इकॉनमी से 68 विकेट लिए थे। मलिंगा का यह आखिरी वर्ल्ड कप था। वे 2007 से 2019 के दौरान अब तक 29 मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 22.87 के औसत और 5.51 के इकॉनमी से 56 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वसीम अकरम ने 1987 से 2003 के दौरान वर्ल्ड कप के 38 मैच में 23.83 के औसत और 4.04 के इकॉनमी से 55 विकेट लिए थे।