WI W vs Pak W, West Indies vs Pakistan Women’s T20 World Cup 2020 Playing 11 Today Match, Squad, Players List : आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का आठवां मुकाबला आज यानी 26 फरवरी 2020 को हुआ। कैनबरा के मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। उसने एलन की जगह शकीरा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं पाकिस्तान का महिला टी20 वर्ल्ड कप में यह पहला मैच है। ऐसे में उस पर बदलाव की कोई बात लागू ही नहीं होती।
वेस्टइंडीज महिला और पाकिस्तान महिला के बीच होने वाले इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।
अंक तालिका के लिहाज से देखें तो वेस्टइंडीज की टीम ने अब तक एक मैच खेला है। इसमें उसे जीत हासिल हुई है। वह ग्रुप बी की अंक तालिका में शीर्ष पर है। पाकिस्तान की टीम के लिए यह पहला मैच है। दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं…
पाकिस्तान महिला : बिस्माह मारूफ (कप्तान), जावेरिया खान, मुनीबा अली, निदा डार, ओमानिया सोहेल, इराम जावेद, आलिया रियाज, सिदरा नवाज, अमान अनवर, डायना बेग, अनम अमीन।
वेस्टइंडीज महिला : स्टैफनी टेलर (कप्तान), हेले मैथ्यूज, ली-एन किर्बी, डिआंड्रा डोटिन, शरमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, चिनले हेनरी, शकीरा सेलमन, अनीसा मोहम्मद, एफी फ्लेचर, शमिलिया कोनेल।